नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मौजूदा सचिव जय शाह आईसीसी के चेयरमैन बन गए हैं और बीसीसीआई के साथ उनका कार्यकाल जल्द खत्म होने वाला है. अब सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि उन्हें रिप्लेस करते हुए अगला बीसीसीआई सचिव कौन होगा ?
रविवार को एजीएम में हुई चर्चा
बेंगलुरु में रविवार को बीसीसीआई की 93वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित की गई. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मौजूदा सचिव जय शाह से अनुरोध किया कि वह अपने उत्तराधिकारी को खोजने की प्रक्रिया में तेजी लाएं ताकि इस बदलाव को जल्द पूरा किया जा सके. हालांकि, बैठक में नए सचिव के बारे में बात करना एजीएम का एजेंडा या प्रमुख मुद्दा नहीं था, लेकिन फिर भी मौजूद लोगों ने इस पर खुलकर बात की.
ये 4 नाम रेस में सबसे आगे
जानकारी के अनुसार, जय शाह नवंबर के आखिर में अपने पद से हट जाएंगे और 1 दिसंबर से 3 साल के लिए आईसीसी के अध्यक्ष पद को संभालेंगे. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, 'यह एक अनुरोध था कि सभी चीज सही समय पर होनी चाहिए, जिससे हमें एक स्पष्ट विजन मिल सके. मौजूदा समय में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार, दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहन जेटली, संयुक्त सचिव देवजीत सैकिया और गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल इस पद के लिए दौड़ में शामिल हैं'.