नई दिल्ली : भारत के ओलंपिक चैंपियन सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने नए साल में अपने फैंस को एक शानदार और हैरान करने वाला तोहफा दिया है. जैवलिन थ्रो स्टार नीरज चोपड़ा ने अपने जिंदगी में नए अध्याय की शुरुआत कर ली है. नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं. वो एक से दो हो गए हैं. उनके जीवन की एक नई पारी की शुरुआत हो गई है.
नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर से की शादी
दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपनी पार्टनर हिमानी से एक शानदार समारोह में शादी कर ली है. नीरज ने रविवार, 19 जनवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शादी की पहली तस्वीरें शेयर कीं.
नीरज ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की'. उन्होंने आगे लिखा, 'हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया. प्यार से बंधे हुए, हमेशा खुश रहेंगे'.
कौन हैं नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर ?
नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर एक टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में पार्ट-टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया. एमहर्स्ट कॉलेज में स्नातक सहायक के रूप में, हिमानी कॉलेज की महिला टेनिस टीम का मैनेजमेंट करती हैं. वह संगठन के साथ ट्रेनिंग, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख करती हैं. वह मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से साइंस इन स्पोर्टर्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स भी कर रही हैं.