नई दिल्ली: भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार यानी 8 दिसंबर को खेला जाने वाला है. ये मैच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में भारतीय समयानुसार सुबह 5:15 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे.
इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ताहिला मैकग्राथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पहले मैच में पांच विकेट से भारत को हराया था. टीम इंडिया 100 रनों पर 34.2 ओवर में सिमट गई थी, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 102 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी. अब हरमनप्रीत कौर की टीम के पास मौका होगा कि वो दूसरा वनडे जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लें.
इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से रहना होगा सतर्क
इस मैच में भारतीय बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट से बचकर रहना होगा, जिन्होंने पहले मैच में 5 विकेट हासिल की थी. इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों को पिछले मैच में डेब्यू करने वाली ओपनर जॉर्जिया वोल से भी बचकर रहना होगा, जिन्होंने पहले वनडे में 42 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की शानदार पारी खेली थी.