दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का दूसरा वनडे मैच, जानिए किन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें - INDIA VS AUSTRALIA WOMEN 2ND ODI

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम से हरमनप्रीत कौर अपनी टीम के साथ मिलकर पहले वनडे में मिली करारी हार का हिसाब बराबर करने उतरेंगी.

India Women vs Australia Women 2nd ODI
भारतीय महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला दूसरा वनडे मैच (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 7, 2024, 7:20 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 10:59 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार यानी 8 दिसंबर को खेला जाने वाला है. ये मैच ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर फील्ड में भारतीय समयानुसार सुबह 5:15 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख पाएंगे.

इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ताहिला मैकग्राथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पहले मैच में पांच विकेट से भारत को हराया था. टीम इंडिया 100 रनों पर 34.2 ओवर में सिमट गई थी, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 102 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी. अब हरमनप्रीत कौर की टीम के पास मौका होगा कि वो दूसरा वनडे जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लें.

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की खिलाड़ी (IANS Photo)

इन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से रहना होगा सतर्क
इस मैच में भारतीय बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट से बचकर रहना होगा, जिन्होंने पहले मैच में 5 विकेट हासिल की थी. इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों को पिछले मैच में डेब्यू करने वाली ओपनर जॉर्जिया वोल से भी बचकर रहना होगा, जिन्होंने पहले वनडे में 42 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की शानदार पारी खेली थी.

भारत के इन खिलाड़ियों को बिखेरना होगा अपना जलवा
इसके साथ ही अगर भारतीय टीम को सीरीज को बराबर करना है, तो सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को रन बनाने होंगे. इन दोनों के अलावा टीम को जेमिमा रोड्रिगेज और ऋचा घोष के बल्ले से भी रनों की जरूरत होगी. इसके अलावा टीम इंडिया को तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर और दीप्ति शर्मा से भी विकेट चटकाने की उम्मीद होगी.

तितास साधू (IANS Photo)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, साइमा ठाकोर, उमा छेत्री (विकेट-कीपर).

ऑस्ट्रेलिया: डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गर्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड (विकेटकीपर), ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिस पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम.

ये खबर भी पढ़ें :भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच कहां और कब खेला जाएगा पहला वनडे, जानें कहां देखें फ्री में लाइव
Last Updated : Dec 7, 2024, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details