नई दिल्ली :क्रिकेट मैच को सफलतापूर्वक पूरा कराने के लिए कुछ लोग तो सामने दिखते हैं कुछ लोग पर्दे के पीछे काम करते हैं. किसी को जमकर तारीफ मिलती है और उनको खूब सराहा जाता है लेकिन कुछ बस अपना काम करते रहते हैं उनको कोई ज्यादा नहीं पहचानता.
खिलाड़ी, अंपायर और कोच ही ऐसे लोग हैं जो क्रिकेट मैच को कामयाब बनाते हैं जिनकी भूमिका सबको दिखाई देती है, लेकिन मैच पूरा कराने और उसको सफल बनाने के लिए ग्राउंड स्टाफ जमकर मेहनत करता है, उनके बारे में कौन नहीं जानता, लेकिन इस कहानी में ग्राउंड स्टाफ की सैलरी कितनी है? उनके कर्तव्य क्या हैं? आइए जानते हैं.
ये उनका काम है
ग्राउंड स्टाफ पिच की तैयारी, आउटफील्ड के रखरखाव और उचित जल निकासी प्रणाली की व्यवस्था की निगरानी करता है, ताकि बारिश होने पर भी मैदान से पानी आसानी से चला जाए. इसके अलावा वह बाउंड्री के बाद सीमा पर लगी हुई रस्सियों के उथल पुथल होने के बाद ठीक करते हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ग्राउंड स्टाफ की सैलरी 30,000 रुपये प्रति माह तक होती है. यह वेतन देश के आधार पर भिन्न हो सकता है.