नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष संजय सिंह ने आईएएनएस को बताया कि चयन समिति तय करेगी कि पेरिस ओलंपिक 2024 के अंतिम प्रतिभागियों का निर्धारण करने के लिए ट्रायल आयोजित किया जाएगा या नहीं.
संजय सिंह ने कहा, 'चयन समिति जो भी निर्णय लेगी, हम उसका पालन करेंगे. ओलंपिक के लिए ट्रायल आयोजित करना है या नहीं, यह समिति तय करेगी, क्योंकि यह तय करना उनका काम है कि पेरिस में पहलवानों और हमारे देश के लिए सबसे अच्छा विकल्प क्या होगा'.
इससे पहले, ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी कुछ महिला पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई से अनुरोध किया था कि उन्हें चयन ट्रायल के अधीन न किया जाए. उन्होंने कहा था कि अब से डब्ल्यूएफआई जो भी कदम उठाएगा उनका भारत की पदक संभावनाओं पर असर पड़ेगा.