दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हम जानते हैं ऑस्ट्रेलिया को कैसे हराना है, WTC फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने कंगारुओं को ललकारा - WTC FINAL

WTC फाइनल 11 जून से लॉर्डस में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (Screen Shot from ICC 'X' handle)

By IANS

Published : Jan 7, 2025, 10:49 PM IST

केपटाउन: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने भरोसा जताया है कि उनकी टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर सकती है. उन्होंने कहा कि प्रोटियाज को पता है कि लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को कैसे हराना है.

दरअसल, दक्षिण अफ्रीका ने सोमवार को केपटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पाकिस्तान को हरा दिया है, जिससे उनकी पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में एंट्री हुई है.

रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट लिए थे. तेज गेंदबाज रबाडा ने सुपरस्पोर्ट पर कहा, 'यह वास्तव में काफी दूर है, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे बड़े अवसर के लिए आपको तैयार रहना होता है. दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया हमेशा से एक अच्छी प्रतिद्वंद्विता रही है, क्योंकि हम क्रिकेट काफी हद तक एक जैसा खेलते हैं. हम कड़ी मेहनत से खेलते हैं और वह हमें कड़ी टक्कर देते हैं, यह हम जानते हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'हम उन्हें हराना भी जानते हैं. टेस्ट क्रिकेट हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रारूप है, जो हम अभी खेल रहे हैं. जब आप दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट और हमारे सभी दिग्गजों को देखते हैं तो वह सभी महान टेस्ट क्रिकेटर रहे हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेटर हैं और पाकिस्तान के खिलाफ यह श्रृंखला शानदार रही है.'

पाकिस्तान को हराने के बाद दक्षिण अफ्रीका पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गया है. उसके 69.44 प्रतिशत अंक हो गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 63.73 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई टेस्ट मैच निर्धारित नहीं होने के कारण प्रोटियाज कोच शुकरी कॉनराड अपनी आगामी मैच की संभावनाओं के बारे में बताया.

यह भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में नहीं बल्कि इस देश में खेला जाएगा WTC फाइनल मैच

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में भारत को 6 विकेट से हराया, टीम इंडिया पहली बार WTC फाइनल से हुआ बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details