नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में दी है. इस टूर्नामेंट के लिए पड़ोसी देश में तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं. लेकिन, पाकिस्तान को एक बड़ा झटका तब लगा जब आईसीसी इवेंट के लिए भारतीय टीम ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया.
भारत के पाकिस्तान नहीं जाने पर छिड़ी बहस
जैसे ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजने के अपने फैसले की पुष्टि की, तो इस मामले को लेकर फैंस और पूर्व क्रिकेटरों के बीच एक बड़ी बहस छिड़ गई. BCCI ने कहा कि 'सुरक्षा कारणों' से यात्रा संभव नहीं है. जिसके बाद कई पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों का कहना है कि भारतीय खिलाड़ियों के लिए यह देश जितना सुरक्षित हो सकता है, उतना सुरक्षित है. हालांकि, इस मुद्दे को लेकर चर्चा अब केवल उपमहाद्वीप तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दक्षिण अफ्रीका में भी फैंस इस मामले पर चर्चा कर रहे हैं.
फैन ने सूर्या से पूछा पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे ?
टीम इंडिया फिलहाल 4 मैचों की टी20I सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरा पर है. लेकिन, वहां भी फैंस यह जानना चाहते हैं कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा क्यों नहीं कर रहा है. अफ्रीका में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव से इस मामले पर एक फैंस ने सवाल किया और उनसे टीम के पाकिस्तान न जाने के फैसले के पीछे की असली वजह बताने को कहा.