दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH : हार्दिक पांड्या ने भाई क्रुणाल संग गाया 'हरे कृष्णा- हरे रामा' भजन, वायरल हुआ वीडियो - Hardik krunal singing bhajan - HARDIK KRUNAL SINGING BHAJAN

कुछ दिन पहले सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हुए देखे गए मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अब अपने भाई क्रुणाल पांड्या संग संकीर्तन में भजन गाते हुए दिख रहे है. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.

hardik and krunal singing bhajan
hardik and krunal singing bhajan

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 9, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 5:36 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा को हटाकर मुंबई इंडियंस के नए कप्तान नियुक्त किए गए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को शुरुआती मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन अपने होम ग्राउन्ड पर दिल्ली कैपिटल्स को हराकर उसने अपनी जीत का खाता खोला. हार्दिक को क्रिकेट करियर के शुरुआती दौर में उनके धार्मिक झुकाव के लिए पहचाना नहीं गया था, लेकिन अब इसमें बदलाव आया है. हार्दिक अब अपने भाई क्रुणाल के साथ भजन गाते और नाचते हुए दिख रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

हार्दिक-क्रुणाल ने गाया भजन
मुंबई इंडियंस को अपना अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से खेलना है. इस मुकाबले से पहले आज चैत्र नवरात्रि के पहले दिन MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने घर पर एक संकीर्तन का आयोजन किया. लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से 'ग्रेटफुल' कैप्शन के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है.

इस वीडियो में हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या संकीर्तन में प्रसिद्ध 'हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रामा' भजन को गाते हुए और उसपर झुमते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों का यह शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे इंस्टाग्राम पर अभी तक साढ़े सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. हार्दिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले सोमनाथ मंदिर में भी पूजा-अर्चना की थी.

बता दें कि, हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अभी तक प्रभावी नहीं रहा है. मुंबई इंडियंस को अभी तक 4 मैचों में से सिर्फ 1 में जीत मिली है और वह प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर काबिज है. वहीं, क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए असाधारण फॉर्म में हैं, जिन्होंने 4 में से 3 मैच जीते हैं और वर्तमान में अंक तालिका में वह तीसरे स्थान पर है. मुंबई इंडियंस 11 अप्रैल को वानखेड़े में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मेजबानी करेगा, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स इसके एक दिन बाद अपने अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी करेगा.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Apr 9, 2024, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details