नई दिल्ली :भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. धवन के इस फैसले के बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह समेत टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उन्हें बधाई दी. अब रविवार को स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने खास अंदाज में दिल्ली के अपने पुराने साथी को अगली पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
विराट ने धवन को दी शुभकामनाएं
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके धवन को खास अंदाज में बधाई दी. कोहली ने अपने एक्स अकाउंट पर की पोस्ट में कहा कि धवन खेल के प्रति जुनूनी थे और उनकी खास मुस्कान याद आएगी.
विराट ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'शिखर धवन अपने निडर डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बनने तक, आपने हमें अनगिनत यादें दी हैं. खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी खास मुस्कान हमेशा याद आएगी, लेकिन आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी'. कोहली ने आगे लिखा, 'यादों, अविस्मरणीय प्रदर्शनों और हमेशा दिल से नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद. मैदान से बाहर, आपकी अगली पारी के लिए शुभकामनाएं गब्बर!'.