दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर...' विराट ने शिखर धवन को खास अंदाज में दी बधाई - Shikhar Dhawan Retirement - SHIKHAR DHAWAN RETIREMENT

Virat Kohli special post for Shikhar Dhawan : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले टीम इंडिया के 'गब्बर' खास अंदाज में शुभकामाएं दी हैं. पढे़ं पूरी खबर.

Virat Kohli and Shikhar Dhawan
विराट कोहली और शिखर धवन (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 25, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Aug 25, 2024, 11:57 AM IST

नई दिल्ली :भारत के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. धवन के इस फैसले के बाद पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह समेत टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने उन्हें बधाई दी. अब रविवार को स्टार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने खास अंदाज में दिल्ली के अपने पुराने साथी को अगली पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

विराट ने धवन को दी शुभकामनाएं
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके धवन को खास अंदाज में बधाई दी. कोहली ने अपने एक्स अकाउंट पर की पोस्ट में कहा कि धवन खेल के प्रति जुनूनी थे और उनकी खास मुस्कान याद आएगी.

विराट ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'शिखर धवन अपने निडर डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बनने तक, आपने हमें अनगिनत यादें दी हैं. खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी खास मुस्कान हमेशा याद आएगी, लेकिन आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी'. कोहली ने आगे लिखा, 'यादों, अविस्मरणीय प्रदर्शनों और हमेशा दिल से नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद. मैदान से बाहर, आपकी अगली पारी के लिए शुभकामनाएं गब्बर!'.

धवन ने क्रिकेट से लिया संन्यास
इससे पहले शनिवार को 'गब्बर' के नाम से मशहूर टीम इंडिया के बाएं हाथ के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर करते हुए संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया.

वीडियो में संन्यास की घोषणा करते हुए धवन ने कहा, 'मेरा सिर्फ एक ही सपना था और वो था भारत के लिए खेलना और मैंने वो हासिल भी कर लिया. मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरे सफर में योगदान दिया. सबसे पहले मेरा परिवार. मेरे बचपन के कोच स्वर्गीय तारक सिन्हा और मदन शर्मा जिनके मार्गदर्शन में मैंने खेल की बातें सीखीं.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Aug 25, 2024, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details