अयोध्या (उत्तर प्रदेश) : अयोध्या स्थित राम मंदिर में आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई, जिसको लेकर देशभर में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. हजारों की संख्या में लोग प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने आज अयोध्या पहुंचे. इसमें नेताओं और फिल्मी सितारे से लेकर कई खिलाड़ी तक शामिल हुए. भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के अलावा हरभजन सिंह, रविंद्र जड़ेजा और अनिल कुंबले जैसे खिलाड़ी यहां पहुंचे. लेकिन लोगों सबसे ज्यादा उत्साहित तब हुए जब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को अयोध्या की सड़कों पर घूमते हुए देखा गया.
विराट का अयोध्या की सड़कों पर घूमने का वीडियो वायरल
आज भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में अजब नजारा तब देखने को मिला जब विराट कोहली टीम इंडिया की जर्सी पहनकर लोगों के बीच पहुंच गए. अपने फेवरेट खिलाड़ी को देखकर वहां मौजूद सैकड़ों लोगों में विराट के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. फैंस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों को भी विराट के साथ सेल्फी लेने की जद्दोजहद करते हुए देखा गया. विराट फैंस के बीच से बचते हुए भागे लेकिन फैंस ने उन्हें दोबारा से घेर लिया.