दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: विराट कोहली के हमशक्ल को देख चौंके फैंस, विराट-विराट के नारों से गूंजा बाराबती स्टेडियम - IND VS ENG 2ND ODI

कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं.

Virat Kohli and His Fans
विराट कोहली और उनके फैंस (IANS and ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 9, 2025, 7:08 PM IST

नई दिल्ली:भारत और इंग्लैंड बीच ओडिशा के कटक स्थित बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड ने 49.5 ओवर में 10 विकेट गंवाकर 304 रन बनाए और भारत ने 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक 8 ओवर में 50 रन बिना विकेट खोए बना लिए हैं.

विराट कोहली के फैंस में दिखा क्रेज
इस मैच के लिए ओडिशा के फैंस में क्रिकेट का क्रेज देखा गया. फैंस बढ़-चढ़कर मैच देखने के लिए मैदान में आए. इस दौरान फैंस ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की और स्टेडियम के बाहर तक हल्ला मच गया, जब विराट कोहली के लूक वाला उनका फैन वहां पहुंच गया. इसके बाद मैदान विराट-विराट के नारों से गूंगजने लगा.

विराट कोहली और उनके फैंस (ETV Bharat)

विराट कोहली के हमशक्ल ने लगाई आग
दरअसल इस दूसरे वनडे के लिए स्टेडियम में प्रशंसकों की संख्या बढ़ गई है. लाइन शुरू होते ही हलचल मच गई. क्रिकेट प्रेमी राज्य और राज्य के बाहर से भी आए. इस बीच विराट के बड़े फैन, जो बिल्कुल विराट की तरह दिखते हैं, हैरी कोहली ने मैदान में पहुंचकर सभी को उत्साहित कर दिया है.

रविंद्र जडेजा का गेंद के साथ दिखा जलवा
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कटक में धमाल मचाया. इस लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 10 ओवर में सिर्फ 35 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. जडेजा ने बेन डकेट (65), जो रूट (69) और जेमी ओवरटन (6) को अपना शिकार बनाया. उनके अलावा मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को 1-1 विकेट हासिल किया.

ये खबर भी पढ़ें :दूसरा वनडे: भारत ने इंग्लैंड को 304 के स्कोर पर समेटा, जडेजा ने झटके 3 विकेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details