दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली पर लग सकता है 1 मैच का बैन, सैम कोंस्टास से टकराने पर मचा बवाल, जानें क्या हैं ICC नियम? - IND VS AUS 1ST TEST

विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच एमसीजी टेस्ट के पहले दिन हुए टकराव को लेकर वर्ल्ड क्रिकेट में भूचाल मच गया है.

Virat Kohli and Sam Konstas
विराट कोहली और सैम कोंस्टास (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 26, 2024, 1:25 PM IST

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार, 26 दिसम्बर से शुरू हुए चौथे टेस्ट के पहले दिन बड़ा बवाल मच गया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले ही दिन फैंस के लिए रोमांच का तड़का लग गया. भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास के बीच टकराव हो गया. इस दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हुई.

विराट-कोंस्टास टकराव पर मचा बवाल
इस घटना के बाद कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि विराट कोहली जानबूझकर 19 वर्षीय कोंस्टास से जाकर भिड़े हैं. जिसके बाद से ही भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर 1 मैच से बैन होने का खतरा मंडराने लगा है. मैदान पर इस तरह घटना को लेकर आईसीसी की रूल बुक क्या कहती है. इस खबर में हम आपको आसान भाषा में समझाने वाले हैं.

आईसीसी रुल बुक इस घटना के बारे में क्या कहती है ?
यह घटना नियम 2.12 के अंतर्गत आती है:- किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, खिलाड़ी के सहायक, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य व्यक्ति (दर्शक सहित) के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क.

नियम में आगे कहा गया है: 'नोट:- क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क निषेध है. बिना किसी सीमा के, यदि खिलाड़ी जानबूझकर, लापरवाही से और/या लापरवाही से किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या दौड़ते हैं या कंधे से टकराते हैं, इस नियम का उल्लंघन करेंगे.

मैच रेफरी लेंगे अंतिम निर्णय
विराट-कोंस्टास टकराव मामले पर अंतिम निर्णय ICC मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा लिया जाएगा. यदि पाइक्रॉफ्ट को लगता है कि यह लेवल 2 का अपराध था, तो कोहली को 3-4 डिमेरिट अंक दिए जा सकते हैं. ऐसे मामले में कोहली को अगले मैच में खेलने से निलंबित किया जा सकता है. लेकिन, यदि वब केवल लेवल 1 का अपराध माना जाता है, तो कोहली केवल जुर्माने से बच सकते हैं.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details