नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में विराट ने देशवासियों से उन सभी ओलंपिक एथलीटों का समर्थन करने का आग्रह किया जो आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. वीडियो में कोहली ने फैंस से एथलीटों का समर्थन करने के लिए उनके साथ जुड़ने के लिए कहा है. ये सभी एथलीट भारत के लिए 26 जुलाई से पेरिस में शुरू होने वाले ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले हैं.
विराट ने भारतयी एथलीटों के लिए मांग समर्थन
इस वीडियो में कोहली कहते हैं, 'इंडिया, भारत और हिंदुस्तान, एक समय था जब दुनिया भारत को सिर्फ सपेरों और हाथियों की भूमि के रूप में ही सोचती थी. समय के साथ यह बदल गया है. आज हम दुनिया में सबसे बड़े लोकतंत्र, एक ग्लोबल टेक हब के रूप में जाने जाते हैं. हम क्रिकेट और बॉलीवुड, स्टार्ट-अप यूनिकॉर्न और दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए जाने जाते हैं. तो, इस महान राष्ट्र के लिए अगली बड़ी चीज़ क्या है? वो है मोर गोल्ड, मोर सिल्वर और मोर ब्रॉन्ज होगा'.