नई दिल्ली: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली विश्व क्रिकेट में एक बहुत बड़ा नाम है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से शूरु होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनके पास कई रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. विराट का बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं चला था.
इसके साथ ही विराट का हालिया फॉर्म काफी निराशाजनक रहा है. उन्होंने इस साल सभी प्रारूपों में 19 मैचों में 20.33 की औसत से केवल 488 रन बनाए हैं. लेकिन आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबकी नजरें विराट कोहली पर होंगी, वजह कंगारूओं की धरती पर उनका पुराना रिकॉर्ड होगा.
विराट कोहली (ANI Photo)
विराट कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 13 मैचों में छह शतकों के साथ 1352 रन बनाए हैं. फैंस में कहते हैं, ऑस्ट्रेलियाई धरती विराट के लिए 'हैप्पी हंटिंग प्लेस' है. इसलिए खराब फॉर्म के बावजूद, आगामी टेस्ट सीरीज में कोहली कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि विराट कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
विराट कोहली (ANI Photo)
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में इन रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं विराट
विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है. इसलिए रनमशीन को 458 रनों की जरूरत है. सचिन के नाम 1809 रन हैं सीरीज शुरू होने से पहले विराट के नाम 1352 रन हैं.
विराट के पास ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बतौर मेहमान बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड तक पहुंचने या उसे तोड़ने का मौका है. भारतीय बल्लेबाज के नाम के आगे ऑस्ट्रेलिया में शतकों की संख्या छह है. उनके सामने जैक हॉब्स (9) और वैली हैमंड (7) हैं. कोहली का बल्ला किसी का भी रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड ओवल कोहली का पसंदीदा मैदान है उस मैदान पर 102 रन बनाने से भारतीय क्रिकेटर सबसे ज्यादा रन बनाने वाला मेहमान बल्लेबाज बन जाएगा, इसके साथ ही वो ब्रायन लारा के 610 रनों का रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर विराट कोहली के नाम 3426 रन हैं. अब उनके पास ऑस्ट्रेलियाई की धरती पर 4,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने का मौका है. यानी कोहली को इस मामले में अपना नाम दर्ज कराने के लिए 574 रनों की जरूरत है.
कोहली वर्तमान में ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर सर्वाधिक शतकों के मामले में जैक हॉब्स के साथ बराबरी पर हैं. जैसे हॉब्स के नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पांच शतक हैं, वहीं कोहली के नाम एडिलेड में पांच शतक हैं. यानी, अगर वो इस मैदान पर शतक बनाते हैं, तो स्टार भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के किसी मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का मालिक बन जाएगा.
आगामी सीरीज के तीसरे मैच यानी गाबा में कोहली एक बड़ा कीर्तिमान छू लेंगे. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे केवल सचिन तेंदुलकर (110 मैच) आगे हैं.
कोहली कंगारूओं के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं. विराट के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 16 शतक हैं. वह चार शतकों के मामले में सचिन (20) की मिसाल को छू लेंगे. कोहली पांच शतकों लगाने के बाद 'मास्टर-ब्लास्टर' से आगे निकल जाएंगे.