दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली ने लगाया दमदार शॉट, तोड़ डाली चेन्नई स्टेडियम की दीवार - virat kohli break stadium wall - VIRAT KOHLI BREAK STADIUM WALL

virat kohli break stadium wall : बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के पहले विराट कोहली का बाहुबली अवतार देखने को मिला है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट ने एक ऐसा शॉट मारा की चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की दीवार टूट गई. पढे़ं पूरी खबर.

virat kohli
विराट कोहली (IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 16, 2024, 1:32 PM IST

चेन्नई (तमिलनाडु) :बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के पूर्व टीम इंडिया मैदान पर जमकर पसीना बहा रही है. इस आगामी सीरीज में एक बार फिर फैंस की नजरें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर टिकी होंगी, जो कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने के करीब हैं. चेन्नई टेस्ट के शुरू होने से पहले ही विराट का रौद्र रूप देखने को मिला है. विराट ने अभ्यास सत्र के दौरान एक ऐसा दमदार शॉल लगाया कि चेपक स्टेडियम की दीवार टूट गई.

विराट ने तोड़ी स्टेडियम की दीवार
पूर्व भारतीय कप्तान विराट ने रविवार को टीम इंडिया के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. इस दौरान विराट ने एक दनदनाता हुआ शॉट लगाया और एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) की दीवार तोड़ डाली. प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी करते समय कोहली का एक शॉट दीवार से टकराया और उसमें गेंद के आकार का एक बड़ा छेद हो गया.

इस घटना की सूचना ब्रॉडकास्टर जियो सिनेमा ने दी, जो चेन्नई में अभ्यास सत्र में थे. नजमुल शांतो की कमान वाली टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से एक हफ्ते पहले भारतीय टीम कड़ी मेहनत कर रही है.

पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश के हौसले बुलंद
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपने घरेलू सत्र की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी, जिसने हाल ही में अपने देश में भयावह दृश्यों के बावजूद पाकिस्तान को पाकिस्तान में 2-0 से हराया है. अपनी शानदार जीत के बाद, कप्तान नजमुल शांतो ने कहा है कि वे प्राइज मनी बाढ़ प्रभावित लोगों और छात्रों के नेतृत्व वाले जन आंदोलन से प्रभावित लोगों को देंगे. दो टेस्ट और सीरीज जीतने के लिए यह राशि बांग्लादेश टका 3.2 करोड़ (लगभग US$270,000) है.

बांग्लादेश के खिलाफ अजेय है भारत
बता दें कि, बांग्लादेश ने अब तक भारत में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, लेकिन वह भारत में भी अपनी लय जारी रखने और इतिहास रचने के लिए उत्सुक होगा. दूसरी ओर, भारतीय टीम ने आखिरी बार 2024 की शुरुआत में टेस्ट सीरीज खेली थी, जब इंग्लैंड ने मार्च में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए देश का दौरा किया था, जहां उन्होंने हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद 4-1 से सीरीज अपने नाम की थी.

टीम इंडिया वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर है और लगातार तीसरे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए अपना दबदबा बनाए रखना चाहेगी.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details