दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विराट कोहली को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने दी बधाई, कही ये बड़ी बात - Jay Shah

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर विराट कोहली को उनके साल 2023 के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है.

Virat Kohli
विराट कोहली

By IANS

Published : Jan 26, 2024, 10:41 AM IST

Updated : Jan 26, 2024, 11:26 AM IST

दुबई: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली 'आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर-2023' के खिताब से नवाजे गए हैं. उनके लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा, जहां उन्होंने बल्ले से रनों की बौछार की. साल 2023 में विराट कोहली को आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.

कोहली ने न केवल भारत को फाइनल में पहुंचाया, बल्कि, 50 शतक पूरे कर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. इस दौरान विराट ने 6 शतक भी लगाए, जिसमें से 3 शतक तो वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही आए. वर्ल्ड कप में कोहली ने 11 पारियों में 95 की औसत से 765 रन बनाए, जो एक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रनों का नया रिकॉर्ड है. विराट कोहली ने 27 मैचों की 24 पारियों में 6 शतक और 8 अर्धशतक के साथ 72.47 की औसत से 1,377 रन अपने नाम किए हैं.

विराट कोहली

जय शाह ने दी कोहली को बधाई
कोहली को आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर-2023 का अवॉर्ड मिलेने के बाद बीसीसीआई चीफ जय शाह ने अपने एक्स अकाउंट से उनके लिए पोस्ट किया और उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा कि,'आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 का पुरस्कार जीतने पर, बधाई हो विराट कोहली'.

ये खबर भी पढ़ें :विराट की जगह पर इस बल्लेबाज की हुई टीम इंडिया में एंट्री, हैदराबाद टेस्ट में कर सकता है डेब्यू
Last Updated : Jan 26, 2024, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details