दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Exclusive: 'जो मैं न कर सका वो मेरा बेटा करेगा...' विनोद कांबली का ईटीवी भारत के साथ खास इंटरव्यू - VINOD KAMBLI INTERVIEW

पूर्व भारतीय क्रिकेटर VINOD KAMBLI ने इंटरव्यू में अपनी स्वास्थ्य, भविष्य की योजनाओं और सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बताया.

VINOD KAMBLI
VINOD KAMBLI (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 31, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 7:24 PM IST

ठाणे: पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली को पिछले एक सप्ताह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते भिवंडी के आकृति अस्पताल में भर्ती हैं. ईटीवी भारत के रिपोर्टर अम्रुत सुतार से खास बातचीत में कांबली ने अपने स्वास्थ्य, भविष्य की योजनाओं और दिग्गज भारतीय क्रिकेटर और अपने बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी दोस्ती के बारे में बातचीत की.

कांबली ने अपने प्रशंसकों को अपनी बेहतर होती हालत के बारे में आश्वस्त किया और आकृति अस्पताल के निदेशक शैलेश ठाकुर को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए दिल से आभार जताया. उन्होंने कहा, 'मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं और जल्द ही मुझे स्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. इस मुश्किल वक्त में मेरी मदद करने के लिए श्री ठाकुर मेरे लिए भगवान से कम नहीं हैं.'

जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा
अपने क्रिकेट सफर पर विचार करते हुए कांबली ने एक बार फिर वापसी करने का दृढ़ संकल्प साझा किया, उन्होंने कहा, 'मैंने अपने करियर में नौ बार वापसी की है. इस बार मैं युवा प्रतिभाओं को मार्गदर्शन देने के लिए कोच के तौर पर मैदान पर लौटूंगा.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरी तबीयत अब ठीक है और मैं जल्द ही यहां से डिस्चार्ज हो जाउंगा. मेरा इलाज सही तरीके से हो रहा है.

परिवार और सचिन के प्रति मेरा प्यार
सचिन तेंदुलकर से दोस्ती के बारे में पूछे जाने पर विनोद कांबली ने भावुक जवाब दिया, कांबली ने इस दौरान कहा, 'मैं सचिन से बहुत प्यार करता हूं. सचिन ने मेरा बहुत साथ दिया है. इसलिए मैंने उनके प्यार के कारण अपने हाथ पर सचिन के नाम का टैटू बनवाया है. इसके साथ ही मैं अपने परिवार से भी बहुत प्यार करता हूं. मैंने अपनी पत्नी के नाम का टैटू भी अपने हाथ पर बनवाया है. कांबली ने भरोसा जताया, 'मैं उनके सहयोग और समर्थन के कारण ही यहां हूं. अब मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा.'

मेरा बेटा एक दिन भारत का प्रतिनिधित्व करेगा
कांबली ने अपने बेटे के बारे में भी बात की, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में उनके नक्शेकदम पर चल रहा है. उन्होंने कहा, 'उसने प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और उसकी बल्लेबाजी शैली मेरी तरह ही है. मुझे उम्मीद है कि एक दिन वह भारत का प्रतिनिधित्व करेगा.'

विनोद कांबली की मदद के लिए हाथ आगे बढ़े
जैसे ही पता चला कि विनोद कांबली की हालत खराब हो गई है, भिवंडी के आकृति अस्पताल के निदेशक शैलेश ठाकुर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करने और मुफ्त इलाज देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा, "विनोद कांबली की हालत में सुधार हो रहा है. अगले एक-दो दिन में कांबली को छुट्टी दे दी जाएगी. श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन ने विनोद कांबली के परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी है. विधायक प्रताप सरनाईक ने भी विनोद कांबली को 20 लाख रुपए की सहायता देने की पेशकश की है.

यह भी पढ़ें

अस्पताल में विनोद कांबली के डांस करने का वीडियो वायरल, पूर्व क्रिकेटर की तबीयत में सुधार

विनोद कांबली की हालत अब स्थिर, एकनाथ शिंदे ने की ₹5 लाख की आर्थिक मदद

Last Updated : Dec 31, 2024, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details