ठाणे (मुंबई) : पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली ने अपना 53वां जन्मदिन ठाणे जिले के भिवंडी स्थित आकृति अस्पताल में मनाया. कांबली अपनी वाइफ और बच्चों के साथ रूटीन चेक-अप के लिए अस्पताल गए थे. हालांकि, जैसे ही अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों को इस खास मौके के बारे में पता चला, उन्होंने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज का जन्मदिन मनाया. मेडिकल स्टाफ ने उन्हें एक तोहफा भी दिया.
कांबली ने अस्पताल में मनाया अपना 53वां बर्थडे
कांबली को 4 दिन पहले रूटीन चेक-अप के लिए आकृति अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें शरीर में कमजोरी महसूस हो रही थी, इसलिए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में ही रखने की सलाह दी थी. फिलहाल, उनकी हालत में सुधार हो रहा है और डॉक्टर उनकी अब तक की प्रगति से संतुष्ट हैं. अस्पताल में एक खास समारोह हुआ. समारोह के दौरान निदेशक शैलेश ठाकुर, डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ मौजूद थे. केक काटने की रस्म हुई और पूर्व भारतीय क्रिकेटर को फूलों का बुके भेंट किया गया. कांबली भावुक हो गए और उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों का आभार जताया.