दिल्ली

delhi

विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, खाली हाथ लौटेगी देश की बेटी - Vinesh Phogat Appeal Rejected

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 14, 2024, 9:47 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 10:57 PM IST

Vinesh Phogal Loses Silver Medal Verdict : पेरिस ओलंपिक में संयुक्त सिल्वर पदक की आस लिए बैठी विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है. उनकी इस अपील को सीएएस ने खारिज कर दिया है और उनको अब खाली हाथ वापस लौटना होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Vinesh phogat
विनेश फोगाट (IANS PHOTO)

नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक 2024 में फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित की गई विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है. सीएएस ने विनेश फोगाट की अयोग्यता और संयुक्त पदक की अपील को ठुकरा दिया है. विनेश फोगाट को अब सिल्वर पदक नहीं मिलेगा और उन्हें खाली हाथ वापस लौटना होगा. इस खबर के साथ विनेश को ही नहीं पदक की आस में बैठे हर भारतीय को निराशा हाथ लगी है.

विनेश फोगाट (IANS PHOTO)

पेरिस ओलंपिक के 50 किग्रा फ्री स्टाइल महिला वर्ग के फाइनल में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. उसके बाद विनेश ने खेल पंचाट न्यायालय ( सीएएस) में फैसले के खिलाफ अपील की थी. उनकी अपील पर खेल पंचाट सुनवाई के लिए तैयार हुआ और तब विनेश फोगाट ने अपनी दलील थी.

विनेश फोगाट (IANS PHOTO)

विनेश फोगाट की दलील सुनने के बाद अब सीएएस ने उनकी अयोग्यता को बरकरार रखते हुए संयुक्त मेडल की अपील को खारिज कर दिया है. खेल पंचाट के इस निर्णय के बाद देश को अपने सातवें और दूसरे सिल्वर पदक की उम्मीद भी खत्म हो गई है. विनेश, ओलंपिक खत्म होने के बाद भी निर्णय के इंतजार में पेरिस में रुकी हुई थी जबकि बाकी एथलीट भारत वापस आ गए हैं.

विनेश फोगाट (IANS PHOTO)

सीएस के फैसले को नहीं मिल सकती चुनौती
खेल पंचाट न्यायालय (CAS) को स्पोर्ट का उच्चतम न्यायालय कहा जाता है, आम तौर पर, कोई उच्च न्यायालय नहीं है जहां भारत CAS के निर्णय के विरुद्ध अपील कर सकें. CAS के निर्णय अंतिम और बाध्यकारी माने जाते हैं, और उन्हें किसी अन्य न्यायालय में चुनौती देने के लिए कोई मानक कानूनी उपाय नहीं है. फिलहाल, विनेश पर इस फैसले से देश की बेटी के बिना मेडल लिए खाली हाथ लौटेगी.

यह भी पढ़ें : विनेश फोगाट के भारत वापस लौटने की तारीख और समय तय, इस रूट पर होगा भव्य स्वागत
Last Updated : Aug 14, 2024, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details