दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विनेश फोगाट के भारत वापस लौटने की तारीख और समय तय, इस रूट पर होगा भव्य स्वागत - Vinesh phogat Returning Date

Vinesh Phogat Returning Date And Time : ओलंपिक खत्म होने के बाद भी पेरिस में पदक की आस में बैठी विनेश फोगाट जल्द ही वापस लौटने वाली हैं उनके वापस लौटने की तारीख, समय और रूट भी तय कर दिए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Vinesh Phogat
विनेश फोगाट ओलंपिक गांव से निकलते हुए ( फाइल फोटो) (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 14, 2024, 8:52 PM IST

Updated : Aug 14, 2024, 10:59 PM IST

नई दिल्ली :ओलंपिक खत्म होने के बाद भी देश की बेटी और महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस में पदक का इंतजार कर रही है. विनेश को पदक के लिए पहले 11 उसके बाद 13 और अब 16 अगस्त तक इंतजार करना पड़ रहा है. ओलंपिक में गए सभी खिलाड़ी वापस अपने वतन लौट चुके हैं लेकिन विनेश अपने शानदार प्रदर्शन के बाद अयोग्य घोषित होने के बाद हार नहीं मान रही है. विनेश खाली हाथ बिल्कुल वापस नहीं लौटना चाहती है. पूरे देश को सीएएस के निर्णय का इंतजार है.

विनेश के वापस आने का पूरा देश इंतजार कर रहा है. उनके वापस आने की तारीख, समय और रूट तय हो चुका है. पहलवान बजरंग पुनिया ने सोशल मीडिया पर उनकी जानकारी शेयर की है. बजरंग पुनिया ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर बताया कि वह 17 अगस्त को सुबह 1 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगी.

विनेश के वापस आने के बाद घर तक पहुंचने के रूट के बारे में भी जानकारी दी गई है. वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद द्वारका एक्सप्रेस वे से होते हुए धनकोट, बादली झज्जर बायपास से होते हुए बलाली पहुंचेंगी. उनके वापस आने पर उनकी उपलब्धियों का जश्न भी मनाया जाएगा. उनके इस कार्यक्रम से यह तो तय है कि उनके वापस लौटने के बाद शानदार जश्न मनाया जाने वाला है.

बता दें, विनेश को पेरिस ओलंपिक फाइनल की सुबह वजन अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था. उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था. अयोग्य घोषित किए जाने के बाद, फोगाट ने 7 अगस्त को खेल पंचाट न्यायालय (CAS) से अनुरोध किया कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए.

अयोग्य ठहराए जाने के अगले दिन, विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा भी कर दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई, माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी.

यह भी पढ़ें : बिना मेडल ओलंपिक गांव से निकली विनेश फोगाट, इन 5 तस्वीरों से समझिए पहलवान का दर्द
Last Updated : Aug 14, 2024, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details