दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूपी टी20 लीग के पहले मैच में मेरठ का धमाकेदार आगाज, रिंकू सिंह ने छक्का मारकर जिताया मैच - UP T20 League

Meerut Mavericks beat Kashi Rudras : यूपी टी20 लीग के उद्घाटन मैच में रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मावरिक्स ने जीत हासिल की. उन्होंने काशी रुद्रास को 7 विकेट से हराया. रिंकू सिंह ने छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई. पढ़ें पूरी खबर...

UP T20 League
यूपी टी-20 लीग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 26, 2024, 9:57 AM IST

लखनऊ :यूपी टी20 लीग का धमाकेदार आगाज हो चुका है. उदघाटन में बॉलीवुड सितारों के जलवा बिखेरने बाद रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावरिक्स ने शानदार जीत हासिल की. पहले मैच में जीत के साथ ही मेरठ मावरिक्स ने काशी से पहले सीजन के फाइनल में हार का हिसाब चुकता कर लिया है.

पहले गेंदबाजी करते हुए मेरठ की टीम ने जीशान अंसारी और यश गर्ग के शानदारी गेंदबाजी की बदौलत काशी को 100 रन पर ढ़ेर कर दिया. जीशान ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके. यश गर्ग ने भी 3.2 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा विनय कुमार दो विकेट लेने में सफल रहे.

उसके बाद 101 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मावरिक्स ने स्वास्तिक चिकारा का आतिशी 66 रन की बदौलत मौजूदा चैंपियन काशी रुद्रास को सात विकेट से हराकर यूपी टी-20 लीग में शानदार आगाज किया. काशी के 101 रन के लक्ष्य को मेरठ ने नौ ओवर में तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. बाएं हाथ के स्पिनर यश गर्ग को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

101 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ मावरिक्स की टीम बिना किसी दबाव के साथ उतरी. अक्षय दुबे (19) ने स्वास्तिक के साथ धमाकेदार शुरुआत करते हुए छह ओवर में 76 रन जोड़े. अभय के आउट होने के बाद रितुराज शर्मा एक रन के योग पर धनकर की गेंद पर शिवम माथी को कैच दे बैठे.

दूसरी ओर स्वास्तिक ने धमाकेदार बल्लेबाजी जारी करते हुए महज 21 गेंदों पर पचासा पूरा किया. वे 26 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए. नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह ने मिडविकेट के ऊपर से छक्का जड़ते हुए टीम की शानदार जीत दिलाई. काशी से जसमेर धनकर ने 24 रन देकर दो विकेट लिए. काशी की तरफ से यशवर्धन सिंह ने सबसे ज्यादा 26 और अल्मास शौकत ने 25 रन का योगदान दिया.

स्कोर कार्ड

काशी रुद्रांस-19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रन (घनश्याम उपाध्याय 26, अल्मास शौकत 25, शिवम मावी 21, जीशान अंसारी 18 रन तीन विकेट, वत्स गर्ग ने 18 रन देकर तीन विकेट, विजय कुमार 14 पर दो विकेट)

मेरठ मावरिक्स - नौ ओवर में तीन विकेट खोकर 103 रन (स्वास्विक चिकारा 66, अक्षय दुबे 19, जसमेर धनकर 24 पर दो विकेट)

लखनऊ और कानपुर के बीच आज का मुकाबला
लखनऊ टीम अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के टीम में जुड़ने के बाद उत्साह में लबरेज है. टीम के कप्तान द्वियम गर्न ने पिछले सत्र में अपने नेतृत्व में प्रभावित किया था. मेजबान टीम होने के नाते लखनऊ इकाना स्टेडियम में जीत से आगाज करना चाहेगी. दूसरी ओर स्टार बल्लेबाज समीर रिजवी के निर्देशन में उतरने वाली कानपुर सुपरस्टार्स की टीम में तेज गेंदबाज मोहसिन खान ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. साथ ही प्रियम गर्ग,समीर रिजवी भी अपनी प्रदर्शन से लखनऊ पर दबा सकते हैं.

यह मुकाबला रात में 7:30 खेला जायेगा. इससे पहले दोपहर में 3 बजे से गोरखपुर और नोएडा किंग्स के बीच मैच होगा.

यह भी पढ़ें : यूपी टी20 लीग के उद्घाटन में थिरके सितारे, कृति सेनन और आयुष्मान खुराना के साथ बादशाह ने बांधा समां

ABOUT THE AUTHOR

...view details