यूपी टी20 लीग का 25 अगस्त से होगा आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में ये बॉलीवुड स्टार्स बिखेरेंगे जलवा - UP T20 League 2024 - UP T20 LEAGUE 2024
UP T20 League 2024 Opening Ceremony : यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन का बिगुल बज चुका है. लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में 25 अगस्त को शानदार ओपनिंग सेरेमनी के साथ लीग की धमाकेदार शुरुआत होगी. पढ़ें पूरी खबर.
लखनऊ : भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, नितीश राणा, पीयूष चावला और ऐसे ही उत्तर प्रदेश के कई बड़े नाम, लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में 25 अगस्त से शुरू हो रही यूपी टी20 लीग 2024 में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. रविवार की शाम को आयोजित होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना और कृति सेनन के मनमोहक डांस से हजारों लोगों को अपनी ओर खींचेगें. साथ ही रैपर बादशाह के जोशीले गाने माहौल को और नया रंग देंगे. यूपी प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में 25 अगस्त से उत्तर प्रदेश के क्रिकेट सितारे T20 में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे. जिसको लेकर टीमें में लखनऊ पहुंच चुकी है. इकाना स्टेडियम में खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
आईपीएल के मुकाबलों का आयोजन कराने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ में अब उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग का आगाज करने जा रहा है. बॉलीवुड तड़के के साथ 25 अगस्त से यह टूर्नामेंट शुरू होगा जिसका पूरा कार्यक्रम जारी किया गया है. उद्घाटन मैच और फाइनल के दिन को छोड़कर बाकी सभी दिन दो-दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला दोपहर 3 बजे से और दूसरा शाम 7:30 बजे से होगा. यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन का बिगुल बज चुका है. लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में 25 अगस्त से 14 सितंबर तक चलने वाली लीग का ड्रॉ जारी हुआ. आप प्रीमियर लीग के मुकाबले के टिकट बुक माई शो पर लिए जा सकते हैं. कीमत ₹300 से लेकर ₹3000 तक तय की गई है.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर मोहम्मद फहीम ने बताया कि उद्घाटन मैच में गत विजेता काशी रुद्रास की टक्कर मेरठ मावरिक्स से होगी, मेजबान लखनऊ फाल्कन्स अपने अभियान की शुरुआत कानपुर सुपरस्टार्स के खिलाफ 26 अगस्त को करेगी.
ड्रॉ के अनुसार लीग का फॉर्मेट आईपीएल की तर्ज पर होगा, जहां 9 सितंबर को लीग चरण के समाप्ति होने तक लगातार मैच होंगे. इस कड़ी में 10 और 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा, 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला होगा. 14 सितंबर को फाइनल निर्धारित है.
लीग का शुभारंभ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के डायरेक्टर राजीव शुक्ला करेंगे. लीग की उद्घाटन को रंगारंग बनाने की तैयारी की गई है. इसके अंतर्गत जाने-माने रैपर बादशाह के साथ एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अपनी प्रस्तुति देंगे. इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाला उद्घाटन समारोह 1 घंटे तक चलेगा. इसके आधे घंटे के बाद पहला मैच शुरू होगा.
यूपी टी-20 लीग के मैचों का कार्यक्रम
25 अगस्त : उद्घाटन (6.30 बजे से) काशी रुद्रांस बनाम मेरठ मावरिक्स (7.30 बजे से)
26 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम नोएडा किंग्स (3 बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7:30 बजे से)
27 अगस्त : काशी रुद्रांस बनाम गोरखपुर लायंस (3 बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स बनाम मेरठ मावरिक्स (7:30 बजे से)
28 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स बनाम नोएडा किंग्स (3 बजे से) और काशी रुद्रांस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7:30 बजे से)
29 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (3 बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम मेरठ मावरिक्स (7:30 बजे से)
30 अगस्त : लखनऊ फाल्कन्स बनाम काशी रुद्रांस (3 बजे से) और कानपुर सुपरस्टार्स बनाम नोएडा किंग्स (7:30 बजे से)
31 अगस्त : गोरखपुर लायंस बनाम मेरठ मावरिक्स (3 बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम काशी रुद्रांस (7:30 बजे से)
1 सितंबर : लखनऊ फाल्कन्स बनाम मेरठ मावरिक्स (3 बजे से) और गोरखपुर लायंस बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (7:30 बजे से)
2 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम काशी रुद्रांस (3 बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम गोरखपुर लायंस (7:30 बजे से)
3 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (3 बजे से) और गोरखपुर लायंस बनाम काशी रुद्रांस (7:30 बजे से)
4 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (3 बजे से) और नोएडा किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7:30 बजे से)
5 सितंबर : कानपुर सुपरस्टार्स बनाम काशी रुद्रांस (3 बजे से) और लखनऊ फाल्कन्स बनाम गोरखपुर किंग्स (7:30 बजे से)
6 सितंबर : मेरठ मावरिक्स बनाम नोएडा किंग्स (3 बजे से) और काशी रुद्रांस बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7:30 बजे से)
7 सितंबर : नोएडा किंग्स बनाम कानपुर सुपरस्टार्स (3 बजे से) और मेरठ मारवक्सि बनाम गोरखपुर लायंस (7:30 बजे से)
8 सितंबर : काशी रुद्रांस बनाम नोएडा किंग्स (3 बजे से) और मेरठ मावरिक्स बनाम लखनऊ फाल्कन्स (7:30 बजे से)