लखनऊ : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से भले ही उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के टिकट 49 रुपये की बहुत कम कीमतों में रखे गए हों मगर दर्शकों की इसमें नाम मात्र की रुचि नजर नहीं आ रही है. पहले दिन बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी में भले ही थोड़ी भीड़ नजर आई हो. मगर आज जन्माष्टमी के दिन अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में दर्शकों के नाम पर बस इंतजाम में जुटे हुए लोग ही थे.
यहां सोमवार को खेले जा रहे पहले मैच में गोरखपुर लायंस के आर्यन जुआल ने शानदार शतक मारा. भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और गोरखपुर के रहने वाले ध्रुव जुरेल के शानदार अर्धशतक की बदौलत गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 218 रन का स्कोर बनाया. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा किंग्स की टीम 17 ओवर में मात्र 127 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम की ओर से अधिकांश बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार नहीं कर पाए. आखिरकार नोएडा को गोरखपुर के खिलाफ 91 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
इससे पहले नोएडा किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में अपना पहला विकेट भले ही गोरखपुर ने पहले ओवर में खो दिया हो. मगर इसके बाद उनकी बल्लेबाजी शानदार रही. टीम की ओर से आर्यन और ध्रुव जुरेल ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर पीयूष चावला की मौजूदगी भी नोएडा के लिए कुछ खास असर नहीं दिखा सकी. यह बात अलग है कि पीयूष चावला ने अपने पहले ही ओवर में अभिषेक गोस्वामी को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था.