दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूपी टी20 लीग के रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर ने काशी को हराया - UP T20 League - UP T20 LEAGUE

यूपी टी20 लीग के 19वें मैच में गोरखपुप लायंस ने काशी रुद्रास को हराकर शानदार जीत हासिल की. अभी तक काशी को टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

UP T20 League 2024
यूपी टी20 लीग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 4, 2024, 10:18 AM IST

लखनऊ :यूपी टी20 लीग मेंकाशी रुद्रास का हार का सिलसिला जारी है. मंगलवाक को खेले गए काशी बनाम गोरखपुर के बीच मुकाबले में लखनऊ ने शानदार जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर ने निर्धारित 20 ओवर में 147 रन बनाए जिसके जवाब में काशी की टीम 138 रन पर सिमट गई. छोटे स्कोर का पीछा करने में गोरखपुर ने काशी रुद्रास को 9 रन से पराजित किया है.

यूपी टी-20 क्रिकेट के तहत मंगलवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में गोरखपुर लॉयंस ने काशी रुद्रास को नौ रन से पराजित किया. गोरखपुर के 147 रन के जवाब में काशी की टीम 19.3 ओवर में 138 रन बनाकर आउट हो गई. विजेता टीम से अनिवेश चौधरी ने 47 गेंदों पर 53 और एसएस यादव ने 41 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली, जबकि प्रियांशु गौतम ने तीन और विशाल व अंकित ने दो-दो विकेट झटके. पराजित टीम से शिवा सिंह ने 17 गेंदों पर सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, जबकि शिवम मावी ने तीन विकेट हासिल किए.

संक्षिप्त स्कोर: गोरखपुर लायंस 20 ओवर में 147/4 (अनिवेश चौधरी 53, सिद्धार्थ यादव 48; शिवम मावी 32 रन देकर 3, सुनील कुमार 35 रन देकर 1) ने काशी रुद्राज़ को 19.3 ओवर में 138 रन पर हराया (शिव सिंह 33, शिवम बंसल 27); प्रियांशु गौतम 37 रन देकर 3 विकेट, विशाल निसाद 15 रन देकर 2 विकेट) 9 रन से

यह भी पढ़ें : लखनऊ ने समीर रिजवी की कानपुर को धोया, भुवनेश्वर कुमार ने आखिरी ओवर में बचाए रन

ABOUT THE AUTHOR

...view details