नई दिल्ली : इंडियन ऑयल अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) 2024 का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है. गत विजेता गोवा चैलेंजर्स और नई टीम जयपुर पैट्रियट्स टेबल टेनिस के इस महाकुंभ की शुरुआत करेंगे. 22 अगस्त से 7 सितंबर तक चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में कुल 23 रोमांचक मुकाबले होंगे.
खिताब के लिए 8 टीमें करेंगी प्रतिस्पर्धा
इस सीजन में 8 टीमें इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. विश्व की शीर्ष खिलाड़ियों में विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी बर्नडेट स्ज़ोक्स, विश्व की 16वें नंबर की खिलाड़ी नीना मित्तलहम और नाइजीरिया की दिग्गज खिलाड़ी विश्व की 19वें नंबर की खिलाड़ी क्वाद्री अरुणा शामिल हैं. उनके साथ अचंता शरत कमल (WR 40), श्रीजा अकुला (WR 25) और मनिका बत्रा (WR 28) जैसे स्टार भारतीय पैडलर भी शामिल होंगे.
इंडियन ऑयल यूटीटी 2024 में यशस्विनी घोरपड़े, दीया चितले, पोयमंती बैस्या, अभिनंद पीबी, जीत चंद्रा और यशांश मलिक जैसी होनहार भारतीय प्रतिभाएँ भी शामिल होंगी.
कहां देख पाएंगें लाइव ?
टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में नीरज बजाज और वीटा दानी द्वारा प्रवर्तित, फ्रैंचाइज़ी-आधारित लीग में 16 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों सहित कुल 48 खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे. मुकाबले शाम 7:30 बजे शुरू होंगे, जिसमें 6 डबल-हेडर निर्धारित हैं, जहां पहला मुकाबला शाम 5:00 बजे शुरू होगा, उसके बाद दूसरा मुकाबला शाम 7:30 बजे होगा. हाई-वोल्टेज एक्शन का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 पर किया जाएगा और इसे जियोसिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा. सेमीफाइनल 5 और 6 सितंबर को होने हैं, जबकि फाइनल 7 सितंबर को होगा.