U19 Wolrd Cup: अफ्रीकी गेंदबाज क्वेना मफाका को मिला 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड', उदय साहरान रहे टॉप रन स्कोरर
अंडर-19 विश्व कप का फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की. विजेता टीम के ट्रॉफी के साथ ही प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी दिया गया. कप्तान उदय साहरान के 397 रन के बावजूद अफ्रीका के गेंदबाज क्वेना मफाका ने इसके लिए बाजी मारी. पढ़ें पूरी खबर.....
नई दिल्ली :ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप फाइनल में जीत के साथ ही अंडर-19 विश्व कप 2024 का सफर खत्म हो गया. इस टूर्नामेंट में जूनियर रबाड़ा के नाम से मशहूर क्वेना मफाका को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. 17 वर्षीय मफाका ने इस टूर्नामेंट मे अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है. उन्होंने पाकिस्तान के उबैद शाह, भारत के उदय साहरान को पछाड़कर यह अवार्ड अपने नाम किया है.
मफाका ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 21 विकेट झटके हैं. इससे पहले 2014 में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अनामुल हक ने 22 विकेट झटके थे. इसके साथ ही मफाका ने इस विश्व कप में बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनाया है. यह पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने तीन बार 5 विकेट हॉल लिया है. इससे पहले यह कारनामा कोई भी गेंदबाज नहीं कर पाया था.
मफाका ने सबसे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 38 रन देकर पांच विकेट हॉल लिया. उसके बाद यह गेंदबाद यहीं नही रुका. मफाका ने जिंबाब्वे के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 34 रन देकर 5 विकेट झटके थे. तीसरी बार मफाका ने श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए 21 रन देक 6 विकेट झटके थे. वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवार्ड पाने वाले 13वें खिलाड़ी हैं. पिछले विश्व कप में भी अफ्रीका के ही डेवाल्ड ब्रेविस को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए अवार्ड दिया गया था.
वहीं, भारतीय कप्तान उदय साहरान टॉप रन स्कोरर रहे हैं. उन्होंने 7 मैचों में 397 रन बनाए है जिसमें एक शतकीय पारी शामिल है. साहरान का बल्ला इस विश्व कप में लगातार फॉर्म में रहा है.
अंडर-19 विश्व कप में अब तक प्लेयर ऑफ द मैच खिलाड़ी