नई दिल्ली : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए कमर कस चुकी हैं. भारतीय टीम अगर फाइनल जीतती है तो यह छठी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाएगी.
ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में भारत के बल्लेबाजों से सावधान रहना होगा. कप्तान उदय साहरान, सचिन दास, लगातार मैच जिताऊ पारी खेल रहे हैं. वहीं, अर्शिन कुलकर्णी और मुशीर खान शतक जड़ चुके हैं. हालांकि, मुशीर खान दो-दो बार शतक लगा चुके हैं. उदय- मुशीर और सचिन दास अंडर 19 विश्व कप के टॉप 3 रन स्कोरर भी हैं. वहीं, सौम्य कुमार पांडे ने भी गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और 17 विकेट लेकर गेंदबाजी में तीसरे नंबर पर हैं.
भारतीय टीम को भी ऑस्ट्रेलिया से सतर्क रहकर खेलना होगा. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी लाइनअप ने इस विश्व कप को विरोधी टीमों को कम स्कोर पर आउट किया है. बल्लेबाजी में आस्ट्रेलिया हालांकि, भारत की तरह अब तक बड़ा स्कोर नहीं बना पाई है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने 180 रन का स्कोर संघर्ष करके 49 ओवर में हासिल किया था.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास चार पावरहाउस हैं जो भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं- कप्तान ह्यू वेइब्गेन, सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन, तेज गेंदबाज टॉम स्ट्राकर और कैलम विडलर, जो इस विश्व कप के दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हैं.
पिच रिपोर्ट बेनोनी का विलोमूर पार्क की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बेहतरीन है. नई गेंद से तेज गेंदबाजों को गति और उछाल में कुछ मदद मिलने की उम्मीद है. यहां खेले गए 27 एकदिवसीय मैचो में पहली पारी में औसत स्कोर 233 है, जिसमें टीमों ने अब तक केवल आठ मैच जीते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने इस स्थान पर अपने-अपने सेमीफाइनल मैचों में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग संभावित प्लेइंग 11 भारत - आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरावेली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे