दिल्ली

delhi

कौन हैं अंडर 19 विश्व कप में धमाल मचाने वाले अर्शिन कुलकर्णी, जानिए उनके जीवन से जुड़ी अहम बातें

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 29, 2024, 2:21 PM IST

Updated : Jan 29, 2024, 2:26 PM IST

अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इंडिया ने लीग स्टेज के अपने सारे मैच जीतकर सुपर 6 में प्रवेश कर लिया है. भारत के लिए अर्शिन कुलकर्णी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. तो आइए जानते हैं कौन हैं अर्शिन कुलकर्णी.

Arshin Kulkarni
अर्शिन कुलकर्णी

नई दिल्ली: भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. कुलकर्णी ने अंडर 19 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने हाल ही में यूएसए के खिलाफ भारत की ओर से शानदार शतक जड़ा है. तो आज हम आपको अर्शिन के बारे में बताने वाले हैं कि वो कौन हैं और कैसे उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई.

अर्शिन कुलकर्णी

कौन हैं अर्शिन कुलकर्णी
अर्शिन कुलकर्णी का जन्म 15 फरवरी 2005 को महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था. उनका पूरा नाम अर्शिन अतुल कुलकर्णी है. वो दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं तो वहीं, दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज भी हैं. अर्शिन एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उभर रहे हैं. उन्हें आने वाले समय में भारत का दूसरा हार्दिक पांड्या भी माना जा रहा है. अर्शिन का पारिवार मेडिकल लाइन से संबध रखता है. उनकी फैमली का इस क्षेत्र में इतिहास काफी पुराना है. उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. इसके बावजूद उनके पिता अतुल कुलकर्णी ने उन्हें क्रिकेट खेलने की अनुमति दी और अपने सपनों को पूरा करने का हौसला भी दिया.

अर्शिन शुरुआत में एक लेग स्पिन गेंदबाज थे, इसेक बाद उनके कोच ने उन्हें तेज गेंदबाजी करने के लिए कहा और उन्होंने अपने कद-काठी का फायदा उठाते हुए तेज गेंदबाजी भी शुरु कर दी. वो अपनी एकादमी के दिनो में पुणे में अपने नाना-नानी के साथ रहते थे. अर्शिन ने अंडर19 एशिया कप में भारत के लिए शानदार ऑल-अराउंड प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने 4 मैचों 138 रन बनाए और 4 विकेट अपने नाम कीं.

अर्शिन का विश्व कप में धमाकेदार प्रदर्शन
इसके बाद अर्शिन को अंडर 19 विश्व कप 2024 की टीम में जगह मिली, जहां वो गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अंडर 19 विश्व कप में पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 7 रन बनाए और 1 विकेट लिया. दूसरे मैच में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 32 रन बनाए उन्हें इस मैच में गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. अर्शिन ने तीसरे मैच में यूएसए के खिलाफ 108 रनों की शतकीय पारी खेली और इस मैच में उन्होंने 2 ओवर गेंदबाजी की लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए.

अर्शिन कुलकर्णी

अर्शिन महाराष्ट्र के लिए भी अंडर19 क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने इंडिया एफ अंडर-19, ईगल नासिक टाइटन्स के लिए भी अपना जलवा बिखेरा है. अर्शिन महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) 2023 से लाइम लाइट में आए. उन्होंने एमपीएल में 50 गेंदों पर 117 रनो की पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

आईपीएल में दिखाएंगे जलवा
इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की ओर से डेब्यू किया और 4 मैचों में 121 रन बनाकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके बाद उन्हें 19 दिसंबर को दुबई में हुई आईपीएल नीलामी में सभी को चौंका दिया. उन्हें लखनऊ सुपर जांयट्स की टीम ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम में खरीदा. अब वो अंडर 19 विश्व कप के बाद आईपीएल में भी अपना जलावा बिखेरेंगे .

ये खबर भी पढ़ें :अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारत की लगातार तीसरी जीत, यूएसए को 201 रनों से चटाई धूल
Last Updated : Jan 29, 2024, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details