नई दिल्ली: भारत की अंडर 19 क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी इन दिनों चर्चाओं में बने हुए हैं. कुलकर्णी ने अंडर 19 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उन्होंने हाल ही में यूएसए के खिलाफ भारत की ओर से शानदार शतक जड़ा है. तो आज हम आपको अर्शिन के बारे में बताने वाले हैं कि वो कौन हैं और कैसे उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई.
कौन हैं अर्शिन कुलकर्णी
अर्शिन कुलकर्णी का जन्म 15 फरवरी 2005 को महाराष्ट्र के सोलापुर में हुआ था. उनका पूरा नाम अर्शिन अतुल कुलकर्णी है. वो दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज हैं तो वहीं, दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज भी हैं. अर्शिन एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उभर रहे हैं. उन्हें आने वाले समय में भारत का दूसरा हार्दिक पांड्या भी माना जा रहा है. अर्शिन का पारिवार मेडिकल लाइन से संबध रखता है. उनकी फैमली का इस क्षेत्र में इतिहास काफी पुराना है. उनके माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. इसके बावजूद उनके पिता अतुल कुलकर्णी ने उन्हें क्रिकेट खेलने की अनुमति दी और अपने सपनों को पूरा करने का हौसला भी दिया.
अर्शिन शुरुआत में एक लेग स्पिन गेंदबाज थे, इसेक बाद उनके कोच ने उन्हें तेज गेंदबाजी करने के लिए कहा और उन्होंने अपने कद-काठी का फायदा उठाते हुए तेज गेंदबाजी भी शुरु कर दी. वो अपनी एकादमी के दिनो में पुणे में अपने नाना-नानी के साथ रहते थे. अर्शिन ने अंडर19 एशिया कप में भारत के लिए शानदार ऑल-अराउंड प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने 4 मैचों 138 रन बनाए और 4 विकेट अपने नाम कीं.