हैदराबाद :आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भाग लेने के लिए भारत की अंडर-19 टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं. टीम इंडिया ने अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और सुपर-6 राउंड में जगह बना ली है. भारत ने अभी तक खेले गए तीनों मैचों में बड़ी जीत हासिल की है. टीम इंडिया के ऐसे शानदार प्रदर्शन में सरफराज खान के भाई दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज मुशीर खान की अहम भूमिका रही है, जिनका इस टूर्नामेंट में जमकर बल्ला चल रहा है.
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
18 वर्षीय खिलाड़ी अंडर-19 विश्व कप में भारत के लिए अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. मुशीर ने 3 मैचों की 3 पारियों में 64.66 के रन रेट और 102.64 के स्ट्राइक रेट से कुल 194 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल हैं. मुशीर का सर्वाधिक स्कोर 118 रन है. टूर्नामेंट में अभी तक सर्वाधिक रन बनाने टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर हैं. वेस्ट इंडीज के ज्वेल एंड्रयू उनसे 2 रन ज्यादा 196 रन बनाकर दूसरे और पाकिस्तान के शाहजेब खान 223 रन के साथ शीर्ष पर कायम हैं.