नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में भारत के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने टीम इंडिया के लिए अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है. तुषार ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट से जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है. इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसी समय उन्होंने तुषार के डेब्यू के बारे में बताया. तुषार को अपनी तेज गति और सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाना जाता है.
तुषार ने टीम इंडिया के लिए किया टी20 डेब्यू
तुषार ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 36 मैचों की 36 पारियों में 42 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकटे रहा है. इसके साथ ही तुषार ने 80 टी20 मैचों में 116 विकेट अपने नाम की है. वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. उन्होंने सीएसके को 2023 में आईपीएल का खिबात दिलाने में भी मदद की थी.