दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ZIM: तुषार देशपांडे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया अपना T20I डेब्यू, देखें उनके आंकड़े - Tushar Deshpande - TUSHAR DESHPANDE

IND vs ZIM 4th T20 Match: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए चौथे टी20 मैच में तुषार देशपांड़े को अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू करने का मौका मिला है. वो अपनी तेज गेंदों से अब जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों के खतरा साबित हो सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Tushar Deshpande
तुषार देशपांडे (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 13, 2024, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में भारत के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने टीम इंडिया के लिए अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है. तुषार ने भारत के लिए टी20 फॉर्मेट से जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की है. इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसी समय उन्होंने तुषार के डेब्यू के बारे में बताया. तुषार को अपनी तेज गति और सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाना जाता है.

तुषार ने टीम इंडिया के लिए किया टी20 डेब्यू
तुषार ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 36 मैचों की 36 पारियों में 42 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 4 विकटे रहा है. इसके साथ ही तुषार ने 80 ​​टी20 मैचों में 116 विकेट अपने नाम की है. वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते हैं. उन्होंने सीएसके को 2023 में आईपीएल का खिबात दिलाने में भी मदद की थी.

आवेश की जगह तुषार को मिली टीम में जगह
तुषार देशपांड़े को आवेश खान की जगह भारत की प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है. इस सीरीज में तीन मौचों की समाप्ति के बाद भारतीय टीम 2-1 से आगे हैं. अब टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. तो वहीं, जिम्बाब्वे के पास मौका होगा कि वो सीरीज को बराबर कर सके.

भारत बनाम जिम्बाब्वे की प्लेइंग-11
भारत: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे और खलील अहमद.

जिम्बाब्वे: वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंदई चतारा.

ये खबर भी पढ़ें :आवेश खान ने साझा की मन की बात, बोले- 'मुझे टेस्ट में मौका मिलने का इंतजार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details