हैदराबाद:वनडे मैच में दोहरा शतक लगाना हर बल्लेबाज का सपना होता है. अभी तक प्रोफेशनल क्रिकेट में बहुत कम क्रिकेटर यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं. लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी ने 50 ओवर के मैच में तिहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है.
इरा जाधव ने वनडे में ठोका पहला तिहरा शतक
यह ऐतिहासिक पारी भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेली गई महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी में देखने को मिली. जहां मुंबई की इरा जाधव ने 157 गेंदों पर 42 चौकों और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 346 रन बनाईं. खास बात यह है कि इरा जाधव आभी सिर्फ 14 साल की हैं. इरा जाधव को 18 जनवरी से होने वाले अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया है, लेकिन वह स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं.
इरा जाधव ने स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा
इसके साथ ही इरा महिला अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के इतिहास में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. इस से पहले यह रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम था. उन्होंने नाबाद 224 रन बनाए थे. इसके अलावा बीसीसीआई द्वारा आयोजित किसी भी सीमित ओवर के टूर्नामेंट में तिहरा शतक बनाने वाली इरा पहली भारतीय (पुरुष या महिला) बन गईं हैं. महिला अंडर-19 मैच में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली के नाम है, जिन्होंने 2010 में केई के खिलाफ मपुमलांगा के लिए नाबाद 427 रन बनाए थे.