दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ट्रीसा-गायत्री की जोड़ी मलेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में पहुंचीं, एकल क्वालिफिकेशन में भारतीय हारे - Malaysia Masters 2024 - MALAYSIA MASTERS 2024

Malaysia Masters 2024 : मंगलवार को मलेशिया मास्टर्स के सिंगल्स क्वालीफिकेशन में भारतीय शटलर लड़खड़ा गए. वहीं, दूसरी ओर ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की स्टार भारतीय जोड़ी टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पहुंच गई.

Trisa Jolly and Gayatri Gopichand
ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद (IANS Photo)

By PTI

Published : May 21, 2024, 10:39 PM IST

कुआलालंपुर : भारतीय शटलर ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद मंगलवार को यहां मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 में चीनी ताइपे की हुआंग यू-हसुन और लियांग टिंग यू पर सीधे गेम में जीत हासिल करने के बाद महिला युगल प्रतियोगिता के दूसरे दौर में पहुंच गईं. राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता 7वीं वरीयता प्राप्त ट्रीसा और गायत्री ने 32वें राउंड में 104वें स्थान पर रहीं हुआंग और लियांग पर 21-14, 21-10 से शानदार जीत दर्ज की.

पुरुष एकल क्वालिफिकेशन राउंड में चार भारतीय थे लेकिन कोई भी मुख्य ड्रॉ के लिए जगह नहीं बना सका. पिछले दिसंबर में ओडिशा मास्टर्स में अपना पहला बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब जीतने वाले सतीश कुमार करुणाकरण ने मलेशिया के चीम जून वेई को 21-15, 21-19 से हराया, लेकिन इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रुस्तावितो से 21-13, 20-22, 13-21 से हार गए.

विश्व जूनियर चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता आयुष शेट्टी ने हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को 21-7, 21-14 से हराया, लेकिन थाईलैंड के पैनिटचाफोन तेरारात्साकुल से 21-23, 21-16, 17-21 से हार गए. पूर्व विश्व जूनियर चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता एस शंकर सुब्रमण्यम को क्वालिफिकेशन के शुरुआती दौर में रुस्तावितो से 12-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा.

महिला एकल क्वालीफायर में तान्या हेमंथ चीनी ताइपे की लिन सिह युन से 21-23, 8-21 से हार गईं. महिला युगल में पलक अरोड़ा और उन्नति हुडा चीनी ताइपे की सू यिन-हुई और लिन झिज युन से 10-21, 5-21 से हार गईं और प्रतियोगिता से बाहर हो गईं.

सिमरन सिंघी और रितिका ठाकर की भारतीय महिला जोड़ी ने थाईलैंड की फथारिन और नापापाकोर्न को 21-14 और 21-13 से हराया और टूर्नामेंट के 16वें दौर में प्रवेश किया.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details