उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

26 दिसंबर को निकलेगी 38वें राष्ट्रीय खेल की मशाल यात्रा, CM धामी होंगे शामिल - UTTARAKHAND 38TH NATIONAL GAMES

हल्द्वानी से 26 दिसंबर को 38वें राष्ट्रीय खेल की मशाल यात्रा निकाली जाएगी. राष्ट्रपति के भी पहुंचने की उम्मीद

Haldwani International Stadium
हल्द्वानी का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 14 hours ago

हल्द्वानी: उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों को लेकर उत्तराखंड सरकार और नैनीताल जिला प्रशासन के साथ ही खेल विभाग ने सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी के तहत मशाल रैली की शुरुआत होने जा रही है. मशाल रैली का शुभारंभ 26 दिसंबर को हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से होगा. इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मशाल जलाकर अंतरराष्ट्रीय खेल में बिगुल बजाएंगे.

28 जनवरी को देहरादून में मशाल होगी रोशन:बता दें कि उत्तराखंड इस बार 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है. खेल का शुभारंभ 28 फरवरी को देहरादून अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से किया जाएगा, जबकि मुख्य खेल हल्द्वानी में होने हैं. 28 जनवरी को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मशाल रोशन की जाएगी. मशाल रैली को पूरे प्रदेश में घुमाया जाएगा और 38वें राष्ट्रीय खेल का प्रचार किया जाएगा. मशाल रैली कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलों से होकर गढ़वाल मंडल में जाएगी. इसके बाद 38वें राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन समारोह से पहले यह मशाल देहरादून पहुंचेगी.

26 दिसंबर को निकलेगी 38वें राष्ट्रीय खेल की मशाल यात्रा (video- ETV Bharat)

रैली में शामिल होंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी:उपनिदेशक खेल राशिका सिद्दीकी ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के लिए सभी तैयारियां चल रही हैं. हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय और इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है, जिसके लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं. उन्होंने बताया कि हल्द्वानी के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में फुटबॉल के साथ आठ खेल होंगे. 26 दिसंबर को मशाल रैली निकाली जानी है, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचेंगे. मशाल रैली को भव्य मनाने के लिए देहरादून से टीमें आई हुई हैं, जो तैयारी में जुटी हुई हैं.

मशाल रैली में खिलाड़ी भी होंगे शामिल:राशिका सिद्दीकी ने बताया कि प्रयास किया जाएगा कि यात्रा ज्यादा से ज्यादा ब्लॉकों तक पहुंचे और आम लोग इसमें शामिल हो सकें. मशाल रैली में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी भी शामिल होंगे, जिससे उत्तराखंड के युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता पैदा हो. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय खेल के समापन के मौके पर देश की राष्ट्रपति के पहुंचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details