नई दिल्ली:क्रिकेट के मैदान पर अक्सर आपने सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा होगा. इन खिलाड़ियों ने अपने-अपने समय पर बल्ले के साथ मैदान पर रनों का अंबार लगाया है. ये सभी क्रिकेटर कई मैराथन पारी भी खेल चुके हैं, तो कई मौकों पर ये गेंदबाजों का शिकार बने और आउट हो गए, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो वनडे क्रिकेट में कभी भी आउट नहीं हुए हैं.
भरत रेड्डी : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर भरत रेड्डी ने भारत के लिए 80 के दशक में साल 1978 से 1981 तक केवल 3 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. भरत रेड्डी ने इंडियन क्रिकेट टीम के लिए तीन मैचों में सिर्फ 2 बार बल्लेबाजी की है. इसके साथ ही वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट कभी न आउट होने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में शुमार हो गए.