दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय टीम के साथ से जुडेगा यह स्पिन गेंदबाज, टीम में नाम नहीं फिर भी सेलेक्टर्स ने बुलाया - India vs Bangladesh Test - INDIA VS BANGLADESH TEST

भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए ऐलान किया जा चुका है. टीम इंडिया इस टेस्ट मैच से पहले 5 दिन का प्रैक्टिस कैंप करेगी. इसके अलावा टीम के साथ एक स्पिन गेंदबाज भी जुड़ेगा, हालांकि, टीम में उसका चयन नहीं हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

INDIAN CRICKET TEAM
भारतीय क्रिकेट टीम (ANI PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 9, 2024, 4:21 PM IST

नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें कई खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है तो कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऐलान दलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर किया जा सकता है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच के लिए 12 सितंबर को चेन्नई पहुंच सकती है जहां वह 19 सितंबर से होने वाले टेस्ट मैच के लिए अभ्यास करती हुई नजर आएगी. इसके साथ ही बीसीसीआई ने मुंबई के युवा ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाले पहले टेस्ट से पहले चेन्नई में टीम इंडिया के शिविर में शामिल होने के लिए कहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक शिविर 13 से 18 सितंबर तक चलेगा. एक सूत्र ने बताया, 'शिविर के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को 12 सितंबर को चेन्नई पहुंचने को कहा गया है. दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ी पहले मैच के बाद चेन्नई के लिए रवाना होंगे.

शनिवार को 21 वर्षीय हिमांशु ने डॉ. (कैप्टन) के थिमप्पाया मेमोरियल टूर्नामेंट में अलूर-1 ग्राउंड पर आंध्र के खिलाफ मुंबई के लिए 74 रन देकर 7 विकेट लिए. रिपोर्ट के मुताबिक, अजीत अगरकर पिछले कुछ समय से हिमांशु से प्रभावित हैं और उनकी प्रगति पर नजर रख रहे हैं.

बता दें, बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पिछले महीने पाकिस्तान को उसके घर में हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी. ऐसे में बांग्लादेश के हौसले सातवें आसमान पर होंगे. बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने मीरपुर में भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अभ्यास शुरू भी कर दिया है. कुछ दिनों में ही टीम भारत पहुंचकर अभ्यास करेगी.

इसके अलावा भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम में यश दया को टेस्ट में पहली बार मौका दिया है अगर उन्हें प्लेइंग-11 में जगह मिलती है तो उनका टेस्ट डेब्यू होगा. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करने वाले आकाशदीप को एक बार फिर सेलेक्टर्स ने मौका दिया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू में तो शानदार प्रदर्शन किया था ही बल्कि, दलीप ट्रॉफी में भी एक मैच में 9 विकेट हासिल की हैं.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन स्टार खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details