नई दिल्ली :भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें कई खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली है तो कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऐलान दलीप ट्रॉफी में प्रदर्शन के आधार पर किया जा सकता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम पहले टेस्ट मैच के लिए 12 सितंबर को चेन्नई पहुंच सकती है जहां वह 19 सितंबर से होने वाले टेस्ट मैच के लिए अभ्यास करती हुई नजर आएगी. इसके साथ ही बीसीसीआई ने मुंबई के युवा ऑफ स्पिनर हिमांशु सिंह को बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाले पहले टेस्ट से पहले चेन्नई में टीम इंडिया के शिविर में शामिल होने के लिए कहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक शिविर 13 से 18 सितंबर तक चलेगा. एक सूत्र ने बताया, 'शिविर के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को 12 सितंबर को चेन्नई पहुंचने को कहा गया है. दलीप ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ी पहले मैच के बाद चेन्नई के लिए रवाना होंगे.