दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नागपुर पहुंची टीम इंडिया, रोहित-विराट का दिखा अनोखा स्वैग - IND VS ENG ODI SERIES

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड को वनडे सीरीज में धूल चटाने के लिए नागपुर पहुंच गयी है, जहां टीम इंडिया को पहला वनडे मैच खेलना है.

Team India Reached Nagpur for ODI Series
रोहित शर्मा और विराट कोहली (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 3, 2025, 12:23 PM IST

Updated : Feb 3, 2025, 1:04 PM IST

नई दिल्ली:भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खेलती हुई दिखाई देगी. यह सीरीज आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए बेहतरीन मौका है.

वनडे सीरीज के लिए नागपुर पहुंची टीम इंडिया
इस सीरीज का पहला वनडे मैच गुरुवार यानी 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाने वाला है. इस मैच के लिए स्टार खिलाड़ियों से सजी हुई टीम इंडिया रविवार देर रात नागपुर पहुंच गई. यह मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 1:30 से खेला जाएगा.

एयरपोर्ट पर दिखा रोहित-विराट का अनोखा स्वैग
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल समेत अन्य खिलाड़ी एयरपोर्ट पर नजर आए. इस दौरान विराट और रोहित का स्वैग काफी अगल नजर आए. इन दोनों ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी. अब रोहित और विराट के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म हासिल करने का मौका होगा.

वनडे सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 हरा दिया है. अब रोहित शर्मा की टीम के पास भी अंग्रेजों के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका होगा. इस सीरीज में भारतीय मिडिल ऑर्डर केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की भी कड़ी परीक्षा होगी.

भारत का वनडे स्क्वाड : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा.

ये खबर भी पढ़ें :अभिषेक शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते भारत ने इंग्लैंड को 150 रनों से हराया, 4-1 से जीती सीरीज
Last Updated : Feb 3, 2025, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details