नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए संडे का दिन पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. भारत की एक क्रिकेट टीम को नहीं बल्कि तीन-तीन टीमों को हार का सामना करना पड़ गया. देश में क्रिकेट फैंस के लिए सबसे पहले बुरी खबर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इंडियन क्रिकेट टीम लेकर आई, जो वो ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्टर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट से हार गई.
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए रहा सुपरफ्लॉप संडे
इसके बाद रही-सही उम्मीद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तोड़ दी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे वनडे 122 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ गया. अंत में भारत की तीसरी हारने वाली टीम मोहम्मद अमान की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम बनी. एसीसी अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों हार मिली.
अंडर-19 भारतीय टीम के पास मौका था कि वो अपने देश के क्रिकेट फैंस को खुशखबरी दे सकें, लेकिन वो एशिया कप का खिताब जीतने से चूक गए. इसके साथ ही भारतीय फैंस का सेंड पूरी तरह से सुपर फ्लॉप संडे में तब्दील हो गया. आज भारती की तीन टीमें मैदान पर थी और सभी टीमों को हार का सामना करना पड़ा, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस में काफी मायूसी छाई हुई है.