उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

नेशनल महिला वॉलीबॉल के फाइनल में पहुंची तमिलनाडु और केरल की टीम, कल गोल्ड के लिए होगी जंग - 38TH NATIONAL GAMES 2005

नेशनल महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में तमिलनाडु और केरल ने फाइनल में जगह बनाई है. दोनों टीमों ने चंडीगढ़ और राजस्थान को हराया है.

38TH NATIONAL GAMES 2005
नेशनल महिला वॉलीबॉल इवेंट (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2025, 7:04 PM IST

रुद्रपुर: मनोज सरकार स्टेडियम में चल रही नेशनल महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केरल और तमिलनाडु ने फाइनल में जगह बना ली है. आज खेले गए पहले सेमीफाइनल में पहला मुकाबला तमिलनाडु और राजस्थान के बीच खेला गया. जिसमें तमिलनाडु ने जीत दर्ज की. वहीं दूसरा मुकाबला केरला और चंडीगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें केरल ने जीत दर्ज की है.

मनोज सरकार रुद्रपुर स्टेडियम में आयोजित हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता:बता दें कि उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स आयोजित हो रहे है. इसी क्रम में उधमसिंह नगर के मनोज सरकार रुद्रपुर स्टेडियम में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लीग मैच के बाद महिला और पुरुष वर्ग की चार-चार टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी. आज दोपहर 12 बजे से महिला वर्ग का सेमीफाइनल मैच खेला गया.

पहला मैच तमिलनाडु और राजस्थान के बीच:पहला मैच तमिलनाडु और राजस्थान के बीच हुआ था, जिसमें तमिलनाडु टीम ने राजस्थान को 3-1 से पटखनी दी थी. पहले सेट को राजस्थान की टीम ने 29- 27 से जीता था. जिसके बाद तमिलनाडु ने मैच पर वापसी करते हुए राजस्थान को दूसरे, तीसरे और चौथे सेट पर 25-13, 25-11 और 25-13 से हराकर फाइनल में खेलने का रास्ता साफ कर दिया.

तमिलनाडु और केरल के बीच कल होगा मुकाबला:वहीं. दूसरा सेमीफाइनल केरल और चंडीगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें केरल ने एक तरफा जीत दर्ज की. केरल ने तीन सेट पर ही मैच को जीत लिया. केरल ने चंडीगढ़ को 25-18, 25-11 और 25-12 हराया. कल होने वाले फाइनल में तमिलनाडु और केरल के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details