इन 6 गेंदबाजों के नाम दर्ज है टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक, एक भी इंडियन लिस्ट में नहीं मौजूद - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Hat Trick in T20 World Cup: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में आईसीसी विश्व कप 2024 की शुरुआत 2 जून से होने वाली है. उससे पहले आज हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने टी20 विश्व कप में हैट्रिक अपने नाम की है. पढ़िए पूरी खबर..
Published : May 29, 2024, 6:00 PM IST
|Updated : May 29, 2024, 10:59 PM IST
नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 के शुरू होने में अब केवल कुछ ही दिनों का समय बाकी है. इस विश्व कप में सभी 20 टीमों के गेंदबाज अपनी आग उगलती गेंदों में से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाना चाहेंगे. लेकिन 6 ऐसे गेंदबाज भी हैं जिन्होंने अब तक हुए संस्करणों में विराधी टीम के बल्लेबाजों के सिर्फ तीन गेंदों में ही छक्के छुड़ा दिए हैं. तो आज हम आपको टी20 विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले खतरनाक गेंदबाजों के बारे में बताने वाले हैं.
- ब्रेट ली : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली टी20 विश्व कप के इतिहास के पहले हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप 2027 में बांग्लादेश के खिलाफ केपटाउन में तीन गेंदों में तीन विकेट हासिल किए थे. ली ने शाकिब अल हसन, मशरफे मुर्तजा और आलोक कपाली के विकेट हासिल किए थे.
- कर्टिस कैम्फर : आयरलैंड के गेंदबाज कर्टिस कैम्फर ने टी20 विश्व कप के इतिहास में दूसरी हैट्रिक ली. वो इस विश्व कप के पहले डबल हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी बने. उन्होंने टी20 विश्व कप 2021 मे नीदरलैंड के खिलाफ 4 गेंदों में 4 विकेट हासिल की थी. कैम्फर ने कॉलिन एकरमैन, रयान टेन डोशेट, स्कॉट एडवर्ड्स और रूलोफ वान डेर मेरवे के विकेट चटकाए थे.
- वनिंदु हसरंगा : श्रीलंका के लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा टी20 विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने. उन्होंने टी20 विश्व कप 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक ली थी. हसरंगा ने एडेन मार्कराम, टेम्बा बावुमा और ड्वेन प्रिटोरियस के विकेट तीन गेंदों में हासिल किए.
- कगिसो रबाडा : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा टी20 विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने. उन्होंने टी20 विश्व कप 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हैट्रिक पूरी की थी. रबाडा ने क्रिस वोक्स, इयोन मोर्गन और क्रिस जॉर्डन को पवेलियन भेजा था.
- कार्तिक मयप्पन : यूएई के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले पांचवे गेंदबाज हैं. उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 3 गेंदों में 3 विकेट हासिल किए. मयप्पन ने भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका और दासुन शनाका को पवेलियन की राह दिखाई.
- जोशुआ लिटिल : आयरलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज हैं. उन्होंने 2022 टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ एडिलेड में हैट्रिक ली थी. लिटिल ने केन विलियमसन, जिमी नीशम और मिचेल सेंटनर को लगाता तीन गेंदों में पवेलियन भेजा था.