नई दिल्ली :भारतीय टीम ने मंगलवार को टी20 विश्व कप के मैचों से पहले अभ्यास सत्र का पहला प्रशिक्षण लिया. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय खिलाडियों के अभ्यास करने की कईं सारी वीडियो सामने आई. जिसमें हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन समेत सभी खिलाड़ी मौजूद है. भारतीय खिलाड़ी उस दौरान फुटबॉल खेलते हुए नजर आए. हालांकि, किसी भी खिलाड़ी ने क्रिकेट का कोई भी अभ्यास नहीं किया.
भारतीय टीम का प्रशिक्षण सत्र शुरू हो चुका है लेकिन भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अभी तक लेकिन इस दौरान भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अभी तक न्यूयॉर्क पहुंचकर टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. ऐसे में विराट कोहली के 1 जून से बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शामिल होने की संभावना नहीं हैं. मंगलवार को कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ डिनर के दौरान मुंबई में स्पॉट हुए. हालांकि, कुछ रिपोर्ट ने दावा किया कि विराट 20 मई को भारत से रवाना होंगे उसके साथ वह 31 मई को पहुंचकर अभ्यास मैच खेल सकते हैं.