दिल्ली

delhi

भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में ट्रेनिंग सेशन किया शुरू, जानिए टीम के साथ कब जुड़ेंगे कोहली - T20 World cup 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 29, 2024, 2:23 PM IST

Indian Team Training Session : भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम के साथ नहीं जुड़े हैं ऐसे में उनके बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून के अभ्यास मैच को ज्वाइन करने की संभावना भी कम है. पढ़ें पूरी खबर...

T20 world cup 2024
अभ्यास करते भारतीय खिलाड़ी (IANS PHOTOS)

नई दिल्ली :भारतीय टीम ने मंगलवार को टी20 विश्व कप के मैचों से पहले अभ्यास सत्र का पहला प्रशिक्षण लिया. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय खिलाडियों के अभ्यास करने की कईं सारी वीडियो सामने आई. जिसमें हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन समेत सभी खिलाड़ी मौजूद है. भारतीय खिलाड़ी उस दौरान फुटबॉल खेलते हुए नजर आए. हालांकि, किसी भी खिलाड़ी ने क्रिकेट का कोई भी अभ्यास नहीं किया.

भारतीय टीम का प्रशिक्षण सत्र शुरू हो चुका है लेकिन भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अभी तक लेकिन इस दौरान भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली अभी तक न्यूयॉर्क पहुंचकर टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. ऐसे में विराट कोहली के 1 जून से बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शामिल होने की संभावना नहीं हैं. मंगलवार को कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ डिनर के दौरान मुंबई में स्पॉट हुए. हालांकि, कुछ रिपोर्ट ने दावा किया कि विराट 20 मई को भारत से रवाना होंगे उसके साथ वह 31 मई को पहुंचकर अभ्यास मैच खेल सकते हैं.

बीसीसीआई ने जो वीडियो जारी किया है उसमें टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने ट्रेनिंग सेशन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 'यह सेशन अपनी दिनचर्या को सहजता से ढलते हुए, सिर्फ अभ्यस्त होने का था. इसके साथ ही जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'हमने अभी तक क्रिकेट नहीं खेला है. हम आज टीम गतिविधि के लिए यहां आए हैं. "उम्मीद है कि यह अच्छा होगा, मौसम वास्तव में अच्छा है.

भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि यहां आकर उत्साहित हूं, अच्छा लग रहा है. रवींद्र जडेजा ने कहा न्यूयॉर्क में पहले बार क्रिकेट खेलेंगे और यह बहुत मजेदार होने वाला है. सूर्यकुमार यादव ने कहा कि यहां आकर मजा आ रहा है, पहला दिन अद्भुत था.

बता दें कि, विश्व कप में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा, उसके बाद 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को यूएसए और 15 जून को कनाडा के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच होंगे. पहले तीन मैच न्यूयॉर्क में और आखिरी मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : दुबई में खास अंदाज में मनाया गया KKR की जीत का जश्न, बुर्ज खलीफा पर 'किंग खान' को ऐसे मिली बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details