नई दिल्ली:आईसीसीटी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया बारबडोस पहुंच चुकी है. इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से रौंदकर रोहित शर्मा एंड कंपनी गयाना से देर रात बारबाडोस पहुंच गई. अब टीम इंडिया को 29 जून (शनिवार) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम खेलना है.
बारबाडोस पहुंची टीम इंडिया
टीम इंडिया के बारबाडोस पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो के एएनआई ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल नजर आ रहे हैं. इसके बाद विराट कोहली और युजवेंद्र चहल एक साथ आते हुए नजर आ रहे हैं.