नई दिल्ली : संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में 1-29 जून तक आयोजित किए जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. साउथ अफ्रीका की इस टीम की कमान एडेन मार्कराम के हाथों में दी गई है, जो पहली बार किसी वर्ल्ड कप में कप्तानी करेंगें. वहीं, टेम्बा बावुमा को टीम में जगह नहीं दी गई है.
मजबूत बैटिंग लाइन अप
दक्षिण अफ्रीकी इस टीम का बल्लेबाजी आक्रमण काफी मजबूत नजर आ रहा है. टीम में अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर और होनहार ट्रिस्टन स्टब्स शामिल हैं. टीम के शानदार प्रदर्शन के लिए क्लासेन और मार्कराम का चलना बेहद जरूरी है, जो आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
दो अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल
इस टीम में दो अनकैप्ड T20I खिलाड़ियों- विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन और तेज गेंदबाज ओटनील बार्टमैन को भी शामिल किया गया है. रिकेल्टन और बार्टमैन को हाल के SA20 टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से फायदा हुआ है. रिकेल्टन मुंबई इंडियंस केप टाउन के लिए 58.88 के औसत और 173.77 के स्ट्राइक रेट से 530 रन के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जबकि बार्टमैन ने गत चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए 8 मैचों में 18 विकेट झटके थे.
घातक तेज गेंदबाजी आक्रमण
पेस बेटरी की अगुवाई कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे करेंगे. जिन्हें मार्को जेनसन और गेराल्ड कोएत्जी का साथ मिलेगा. बता दें कि, नॉर्टजे को हाल ही में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की सेंट्रल अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया था और पीठ की चोट के कारण उन्होंने सितंबर 2023 से कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. अब ये देखना दिलचस्प होगा की वर्ल्ड कप में वह कैसा खेलते हैं.