नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान के 6 रनों से धूल चटा दी. पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में इस मैच को लेकर काफी हाईप बनी हुई थी, जिसमें दोनों देशों कि दिग्गज भी अपनी-अपनी टीमों को बढ़ चढ़कर कर सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे थे, इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम भी शामिल हैं. शोएब भारत-पाक मैच के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहे और पल-पल की अपडेट अपने एक्स अकाउंट पर देते रहे. इस दौरान उनकी भावनाएं भी मैच के ऊपर नीचे होने के साथ साथ बदलती रहीं.
बाबर-रिजवान पर शोएब ने भरी हुंकार
शोएब ने भारतीय पारी के समाप्त होने से ठीक पहले पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, हांजी. क्या कहते हैं? टोटल कितना होगा इंडिया का?. इसके बाद उन्होंने एक दूसरा पोस्ट किया और लिखा, ये एक मुश्किल विकेट है. लेकिन पाकिस्तान के लिए जीत हासिल करने का बहुत अच्छा मौका है. इस दौरान वो वीडियो में पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह, हरिस रऊफ और अन्य गेंदबाजों की तारीफ करते हुए नजर आए. इस दौरान वो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से सिंगल-सिंगल लेकर पाकिस्तान को जीत दिलाने की बात भी करते हुए नजर आ रहे हैं.