नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की धमाकेदार शुरुआत हुई है. इंडियन क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने इस सफर का आगाज 5 जून से करने वाली है, जहां टीम को आयरलैंड के साथ ग्रुप ए का अपना पहला मैच खेलना है. इससे पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक बड़ी बात कही है. उनका एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपने खेल के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
विफलताओं में छिपा संजू की सफलता का राज
संजू सैमसन ने कहा, 'ये संजू सैमसन विश्व कप में आने वाला सबसे अनुभवी या तैयार खिलाड़ी है, पिछले 10 वर्षों में बहुत सारी असफलताओं और कुछ सफलताओं के बाद क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. आईपीएल में एक कप्तान के तौर पर मुझे बहुत कुछ सिखाया है, जिससे मैं जान पता हूं कि कब क्या करना है. कहीं ना कहीं वर्ल्ड कप सलेक्शन भी मेरे दिमाग में था. मुझे पता था कि आईपीएल में मेरा सीजन अच्छा रहा था और मुझे टीम में चांस मिल सकता है. ये मेरे लिए अच्छा पल था'.