नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने शानदार खेल से तो दुनिया भर के फैंस के दिल में अपनी जगह बना चुके हैं. लेकिन उन्होंने अपने विनम्र व्यवहार से एक बार फिर सभी का दिल छू लिया है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को टी20 विश्व कप 2024 में धमाकेदार मुकाबला खेला गया था. इस मैच को देखने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क पहुंचे थे. इस दौरान जब वो मैदान पर मौजूद थे तब उनकी मुलाकात यशस्वी जायसवाल से हुई.
सचिन से मिले जायसवाल
इस मैच के दौरान जब जायसवाल और सचिन की मुलाकात हुई तब कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने सभी क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. जब यशस्वी सचिन से मिले तब सबसे पहले उन्होंने सचिन के पैर छूने लगे, तभी सचिन ने उन्हें रोक दिया और गले लगा लिया. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन से यशस्वी को गले मिलते हुए देख फैंस काफी खुश हुए. इस दौरान भारतीय क्रिकेट की युवा पीढ़ी को दिग्गज क्रिकेटर्स का सम्मान करते हुए भी देखा गया. इन दोनों की मुलाकात की तस्वीरे में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.