दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH: खुद को आउट मानकर आधे रास्ते लौट चुके थे मिलर, फिर हुआ ऐसा चमत्कार जिसे देख हैरान रह जाएंगे आप - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

SA vs NEP: साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में नेपाल को 1 रन से हरा दिया. इस मैच के दौरान डेविड मिलर के साथ मैदान पर जबरदस्त ड्रामा देखने के लिए मिला. पढ़िए पूरी खबर...

David Miller
डेविड मिलर (AP Photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 2:58 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका और नेपाल के बीच लो स्कोरिंग मैच खेला गया, जो काफी ज्यादा रोमांचक रहा. इस मैच में नेपाल को दक्षिण अफ्रीका ने एक रन से हराया. इस मैच में बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर क्रीज पर रहने के दौरान केवल 7 रन ही बना पाए, लेकिन मैच में वो एक विवादास्पद पल का हिस्सा बन गए. मिलर पवेलियन जाने के लिए आधे रास्ते में निकल चुके थे लेकिन फिर उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी दर्शक हैरान रह गए.

क्या था पूरा मामला
यह घटना 14वें ओवर में हुई, जब डेविड मिलर कुशाल भुर्टेल के ओवर की चौथी गेंद का सामना कर रहे थे. लेग स्पिनर ने मिडिल और लेग स्टंप पर फुल-लेंथ गेंद फेंकी. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने गेंद पर स्वीप करने का प्रयास किया, लेकिन वह शॉट लगाने से चूक गए और गेंद उनके पैड पर जा लगी. नेपाल ने तुरंत आउट की अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे खारिज कर दिया. हालांकि इसलिए नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने रिव्यू लेने का फैसला किया. निर्णय को ऊपर भेजा गया.

ये रिव्यू बड़ी स्क्रीन पर स्लो-मोशन दिखाया गया, तो मिलर यह मानकर पवेलियन लौटने लगे कि उन्हें आउट कर दिया जाएगा, लेकिन, गेंद की गति से पता चला कि गेंद लाइन में थी और इम्पैक्ट भी लाइन पर था, लेकिन स्टंप को छू रही थी. इस प्रकार यह अंपायर का फैसला नॉटआउट था और बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू से बच गया. इसके बाद वो आधे रास्ते जाकर वापस क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए आए.

यह पल मैच का चर्चा का विषय बन गया और सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इस घटना के बाद अपनी राय व्यक्त की. नेपाल मैच जीतने और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उलटफेर करने की ओर अग्रसर था, लेकिन वे अंतिम क्षणों में रणनीति से चूक गए जिससे उनकी योजना विफल हो गई और उन्हें हार का सामना करना पड़ गया.

ये खबर भी पढ़ें :फ्लोरिडा में विराट का बल्ला उगल सकता है आग, बाबर को पछाड़कर ये बड़ा रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम
Last Updated : Jun 15, 2024, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details