नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम कनाडा के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा ने 20 ओवर में 106 रन बनाए जिसको पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की तरफ से आरोन जॉनसन ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. जॉन्सन ने अपनी इस पारी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी बताया. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 10 से ज्यादा रन नहीं बना सका. नवनीत धालीवाल 4, प्रगट सिंह 2, कप्तान साद बिन जफर 10, कलीम सना 13 रन बनाकर आउट हुए. वहीं डिलोन हेलिगर ने 14 गेंदों में 13 रन बनाए.