दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान ने कनाड़ा को 7 विकेट से हराकर सुपर-8 की उम्मीदों को रखा जिंदा - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

Pak Alive for Super 8 : टी209 वर्ल्ड कप 2024 में मंगलवार को पाकिस्तान ने कनाड़ा को 7 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Pakistan Cricket team ETV BHARAT
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 12, 2024, 6:44 AM IST

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मुकाबला पाकिस्तान बनाम कनाडा के बीच खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर सुपर-8 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा ने 20 ओवर में 106 रन बनाए जिसको पाकिस्तान ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कनाडा की तरफ से आरोन जॉनसन ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 44 गेंदों में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाए. जॉन्सन ने अपनी इस पारी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी बताया. उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी 10 से ज्यादा रन नहीं बना सका. नवनीत धालीवाल 4, प्रगट सिंह 2, कप्तान साद बिन जफर 10, कलीम सना 13 रन बनाकर आउट हुए. वहीं डिलोन हेलिगर ने 14 गेंदों में 13 रन बनाए.

पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें को मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट झटके. वहीं, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को एक-एक विकेट मिला. ऑलराउंडर इमाद वसीम को एक भी विकेट नहीं मिला.

कनाडा के 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पहला झटका 20 रन के स्कोर पर लगा. उनके सलामी बल्लेबाज सैम अय्यूब 12 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उसके बाद मोहम्मद रिजवान ने पारी को संभालते हुए 100 की स्ट्राइक रेट से 53 गेंदों में 53 रन की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने भी 33 गेंदों में 33 रन बनाए. फखर जमान ने 4 और उस्मान खान ने 2 रन बनाए.

पाकिस्तान की फिलहाल सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है लेकिन, उसके लिए पाकिस्तान को अपना अगला मैच जीतने के साथ यूएसए को अपने दोनों मैच बड़े अंतर से हारने होंगे.

यह भी पढें : भारत की नजर यूएसए को हराकर सुपर-8 में पहुंचने पर, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

ABOUT THE AUTHOR

...view details