पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के लिए टीम का किया ऐलान, संन्यास के बाद मोहम्मद आमिर की वापसी - T20 world cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024
Mohammad Amir Return Pak team : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यी टीम का ऐलाम कर दिया है. टीम की कमान एक बार फिर बाबर आजम के हाथों में होंगे. पढ़ें पूरी खबर.....
नई दिल्ली :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व कप के लिए अपने स्क्वाड़ की घोषणा कर दी है. बाकी सभी टीमें इस महीने के शुरू में ही अपनी टीमों का ऐलान कर चुकी थी. पिछले विश्व कप 2022 में उपविजेता रही पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम के हाथों में होगी. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पाकिस्तान के अनुभवी पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की भी वापसी हुई है. पाकिस्तान ने हारिस रऊफ को भी अपने स्क्वाड में जगह दी है जो इंजरी के चलते जनवरी में टीम से बाहर हो गए थे.
पीसीबी ने शुक्रवार को अपने स्क्वाड़ की घोषणा करते हुए कहा कि 'यह बेहद प्रतिभाशाली और संतुलित टीम है जिसमें युवा और अनुभव का मिश्रण है. ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से एक साथ खेल रहे हैं और अगले महीने के आयोजन के लिए अच्छी तरह से तैयार और व्यवस्थित दिख रहे हैं. हारिस रऊफ पूरी तरह से फिट हैं और नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.
इसके अलावा पाकिस्तान ने विकेटकीपिंग के लिए मोहम्मद रिजवान और आजम खान को टीम में शामिल किया है. वहीं, पिछले साल हुए वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ तेज तर्रार पारी खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान भी टीम का हिस्सा हैं. वहीं भारत में आयोजित हुए आईसीसी वनडे विश्व कप में इंजरी के चलते टीम से बाहर किए गए नसीम शाह को भी टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया गया है. पाकिस्तान की गेंदबाजी की कमान नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद आमिर पर होगी, तीनों ही पाकिस्तान के उच्चस्तरीय गेंदबाज हैं. वहीं, ऑलराउंडर के रूप में टीम इमाद वसीम और शादाब खान पाक टीम में खेलते नजर आएंगे.
फिलहाल पाकिस्तान टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला खेल रहा है. इस सीरीज के लिए टीम के ज्यादातर खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं. वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान आयरलैंड, कनाडा और यूएसए शामिल है. पाकिस्तान और भारत का हाईवोल्टेज मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा जब दोनों ही टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी.
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड - बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान , हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान