नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के 22वें मैच में पाकिस्तान और कनाडा आज एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं. इन दोनों टीमों के बीच ग्रुप ए का ये मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाने वाला है. ये मैच पाकिस्तान के लिए फाइनल की तरह होगा, जहां उन्हें हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. इस करो या मरो वाले मैच को बाबर आजम की टीम हर हाल में जीतना चाहेगी.
पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का मंडराया खतरा
पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में होम टीम यूएसए के हाथों सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा था. तो वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया. अब अगर पाकिस्तान की टीम अपने तीसरे लीग मैच में भी कनाडा से हार जाती है तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उसका सफर सुपर 8 से पहले ही खत्म हो जाएगा. ऐसे में अगर पाकिस्तान को टूर्नामेंट में बने रहना है तो उसे हर हाल में ये मैच जीतना होगा.
इसके साथ ही पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि 12 जून को होने वाले भारत बनाम यूएसए मैच में भारतीय टीम बड़े अंतर से जीत हासिल करे और यूएसए को अपने अंतिम लीग मैच में भी आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़े. इसके साथ ही कनाडा भी अपनी मुकाबले हार जाए. ऐसा हुआ तो पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीतकर सुपर 8 में जगह बना सकता है. अगर यूएसए अपने बाकी बचे 2 मुकाबलों में से 1 मैच भी जीत जाती है तो पाकिस्तान इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाएगी.
पाकिस्तान ने अब तक 2 मैच खेले हैं और उसे दोनों मैच में हार मिली है. ऐसे में ग्रुप ए की प्वाइंट्स टेबल में उसने अपना खाता भी नहीं खोला है. जबकि भारत और यूएसए 4-4 अंकों के साथ ग्रुप में टॉप बने हुए हैं और सुपर 8 में पहुंचने के प्रबल दावेदार हैं. ऐसे में हो सकता है कि ग्रुप ए से पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा तीनों टीमें सुपर 8 से पहले ही बाहर हो जाएं.