दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

न्यूजीलैंड ने युगांडा को 9 विकेट से बुरी तरह रौंदा, टीम साउथी बने प्लेयर ऑफ द मैच - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

NZ beat NEP : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने युगांडा को 9 विकेट से हरा दिया है. यह पूरा मुकाबला 24 ओवर में खत्म हो गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए तबरेश शम्सी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पढ़ें पूरी खबर...

T20 WORLD CUP 2024
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (AP Photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 15, 2024, 10:26 AM IST

नई दिल्ली :टी20 वर्ल्ड कप के अपने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नेपाल को बुरी तरह हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच 40 ओवर का यह मुकाबला मात्र 24 ओवर में समाप्त हो गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम 18.4 ओवर में ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने मुकाबले को 5.2 ओवर में अपने नाम कर लिया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी युगांडा की टीम कीवी गेंदबाजों के सामने संघर्ष भी नहीं कर पाई. युगांडा के एक बल्लेबाज को छोड़ दें तो कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. केनाथ वेस्वा ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए. इसके अलावा 4 बल्लेबादज सिमोन सेसाजी, रोबिन्सन ओबाया, अल्पेश रमजानी और जुमा मियागी बिना खाता खोले 0 पर आउट हुए. रोनक पटेल और रियाजत अली शाह ने 2-2 रन बनाए वहीं, दिनेश नकरानी 4, फ्रेज एकेलम 9 रन बनाकर आउट हुए.

न्यूजीलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो टिम साउथी ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. साउथी ने 4 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके अलावा ऑलराउंडर स्पिनर रचिन रविंद्र ने 3 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट. ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सेंटनर ने 2-2 विकेट झटके. लोकी फगर्यूसन को एक विकेट मिली.

41 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 5.2 ओवर में 1 विकेट खोकर इस स्कोर को हासिल कर लिया. फिन एलन 17 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. डेवॉन कॉन्वे ने नाबाद 15 गेंदों में 22 रन और रचिन रविंद्र ने 1 गेंद में 1 रन बनाया.

यह भी पढ़ें : 'सेना से ट्रेनिंग लेकर वैसे ही किया आत्मसमर्पण', पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने पर इंटरनेट पर भूचाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details